Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stuffcool Roam Review: छोटी साइज वाला पावरफुल पावरबैंक, लुक भी कूल

    Stuffcool Roam पावरबैंक को भारत में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 1500 रुपये से कम भारत में रखी गई है। ये 10000mAh की कैपेसिटी वाला पावरबैंक है जिसमें Oppo OnePlus और Realmes जैसे कंपनियों के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ये 30 मिनट में iPhone को भी 50 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करता है। आइए बताते हैं आपको इसका रिव्यू।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Stuffcool Roam को भारत में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Stuffcool ने भारत में कुछ समय पहले अपने नए पावरबैंक Stuffcool Roam को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस पावरबैंक को अमेजन से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 10000mAh की कैपेसिटी वाला एक पावरफुल पावरबैंक है। इसे छोटी साइज का बनाया गया है। ये काफी पोर्टेबल है। हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी

    Stuffcool के इस पावरबैंक को अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। इसकी बॉडी ग्लॉसी फिनिशिंग वाली है और इसके फ्रंट में थोड़ा सा हिस्सा ट्रांसपेरेंट है, जो इसे काफी कूल लुक देता है। बॉडी काफी प्रीमियम बिल्ड वाली है। यहां सामने की तरह इंडिकेटर LED लाइट्स भी दिए गए हैं। यहां लोवर बॉटम में ऑन/ऑफ बटन, Type-C 20W In/Out पोर्ट और एक USB-A 22.5W पोर्ट दिया गया है। ये पोर्ट यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका डाइमेंशन 10.8 x 6.9 x 1.7 cm है और वजन 182g ± 10g है। ओवरऑल ये कैरी करने में काफी कूल लगता है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। साथ ही काफी पोर्टेबल भी है। ये पावरबैंक BIS सर्टिफाइड भी है।

    इंडिकेटर लाइट्स के फंक्शन

    Roam Mini में एक यूजर-फ्रेंडली LED इंडिकेटर है जो चार्जिंग स्टेटस दिखाता है। पांच LED बची हुई बैटरी को डिस्प्ले करते हैं: सबसे राइट में मौजूद ग्रीन LED फास्ट चार्जिंग इंडिकेट करता है, जबकि चार सफेद LED बैटरी परसेंटेज को रिप्रेजेंट करते हैं। जब सभी चार सफेद LED ऑन होते हैं, तो पावर बैंक फुली चार्ज्ड होता है; तीन LED 75% चार्ज इंडिकेट करते हैं। यहां हर सफेद LED बैटरी के 25% को रिप्रेजेंट करता है।

    चार्जिंग कैपेसिटी

    कंपनी ने इस पावरबैंक में 10000mAh कैपेसिटी दी है। ऐसे में 5000mAh के फोन को इससे करीब दो बार आराम से हमने चार्ज किया। कंपनी ने दावा किया है कि Type-C 20W PD पोर्ट के जरिए iPhone को करीब 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का ये दावा भी लगभग सही है। इसी तरह यहां Oppo, OnePlus और Realmes के फोन्स के लिए 22.5W यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का ये दावा भी सही है इन कंपनियों के फोन्स में पावरबैंक को कनेक्ट करते ही VOOC का साइन फोन पर दिखने लगता है। साथ ही हमने सैमसंग के फोन को भी इससे फास्ट चार्जिंग में ही चार्ज किया था। बस एक छोटी सी दिक्कत इस पावरबैंक के साथ ये लगी कि इसे खुद ही फुल चार्ज होने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लगता है। हालांकि, पावरबैंक की कैपेसिटी को देखकर इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।

    कॉन्क्लूजन

    Stuffcool Roam पावरबैंक एक पोर्टेबल और छोटी साइज वाला डिवाइस है। इसका वजन भी काफी कम है और इसका डिजाइन भी काफी कूल है। अगर आप 1,500 रुपये से कम में कोई अच्छा पावरबैंक तलाश रहे हैं तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। रेटिंग- 8.5/10.

    यह भी पढ़ें: Jio का बड़ा धमाका, इन यूजर्स को फ्री मिलेगा YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन