Redmi 15 5G Review: 7000mAh बैटरी वाला ये 5G फोन कितना दमदार? 6.9 इंच की स्क्रीन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी
रेडमी ने हाल ही में Redmi 15 5G लॉन्च किया है जो 14999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन में 7000mAh बैटरी 6.9 इंच की FHD+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। इसका डिजाइन प्रीमियम है हालांकि बैक पैनल प्लास्टिक का है। कैमरे की परफॉर्मेंस दिन में अच्छी है लेकिन लो-लाइट में एवरेज है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों 15 हजार रुपये के बजट एक ऐसा 5G डिवाइस ढूंढ रहे हैं जिसमें न सिर्फ बड़ी बैटरी और बल्कि बड़ी स्क्रीन भी मिले तो रेडमी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया Redmi 15 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 6.9 इंच की स्क्रीन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल रहा है लेकिन क्या सच में यह डिवाइस वैल्यू फॉर मनी है? क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए? तो आज हम आपको रिव्यू के बाद इसी बारे में विस्तार से बताएंगे...
कितनी है कीमत?
सबसे पहले कीमत की बात करें तो Redmi 15 5G को कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत तो सिर्फ 14,999 रुपये है और टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये में आ जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबे बैकअप के लिए इसे इस प्राइस में सबसे अलग बनाती है।
कैसा है डिजाइन और बिल्ड
फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है और हमने इसका Frosted White वेरिएंट काफी वक्त इस्तेमाल किया है, जो काफी प्रीमियम लगता है। हालांकि बैक पैनल प्लास्टिक का है लेकिन कैमरा मॉड्यूल मेटल से बने हुए है, जिससे डिजाइन देखने में काफी कक्लासिक सा लगता है। इसका वजन भी लगभग 215 ग्राम है जो इसे थोड़ा भारी बना देता है, लेकिन बड़ी बैटरी के हिसाब से ये ज्यादा नहीं है।
इस प्राइस में 6.9 इंच की डिस्प्ले
फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 144Hz और पीक ब्राइटनेस 850 निट्स तक जाती है। इंडोर में डिस्प्ले अच्छी है, लेकिन तेज धूप में ब्राइटनेस कम लगती है। वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए स्क्रीन साइज मजा डबल कर देता है। अगर आप मेरी तरह बहुत ज्यादा OTT पर फोन में सीरीज देखते हैं तो आपको ये फोन अच्छा लगेगा क्योंकि आपको न तो बैटरी की टेंशन लेनी है और न ही आपको फोन में घुस कर देखना पड़ेगा। स्क्रीन साइज काफी बड़ा फील होता है।
परफॉर्मेंस में कैसा है?
डिवाइस Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है और 8GB तक RAM ऑफर करता है। डेली टास्क और मल्टीटास्किंग अच्छे से हैंडल कर लेता है, हैंग या ओवरहीटिंग की दिक्कत नहीं आई। हालांकि गेमिंग के मामले में यह फोन मुझे एवरेज लगा जहां BGMI सिर्फ 40fps पर चल रहा था, लेकिन ये कोई गेमिंग फोन नहीं है इसलिए इससे शायद आपको उतना फर्क न पड़े।
कैसा है फोन का कैमरा?
देखने में तो कैमरा स्पेस काफी अच्छे लगते हैं जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है। दिन में फोटो साफ और क्लियर आते हैं, स्किन टोन भी नेचुरल लगता है। पोर्ट्रेट और नाइट मोड भी ठीक-ठाक फोटो ले लेते हैं। हालांकि लो-लाइट में फोन की परफॉर्मेंस एवरेज है।
कितना चलती है बैटरी?
फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी 7000mAh बैटरी है। हमारी टेस्टिंग में यह फोन आराम से दो दिन चल गया। फोन के साथ में 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिससे हमने अपने iPhone को भी चार्ज करके टेस्ट किया।
खरीदें या नहीं?
अगर आपको बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले वाला फोन चाहिए तो Redmi 15 5G एक बेस्ट ऑप्शन है। फोन का कैमरा और परफॉर्मेंस एवरेज से थोड़ा बेहतर है लेकिन गेमिंग-फोकस्ड यूजर्स के लिए यह फोन नहीं है। अगर आप 15 हजार से कम में एक पावरफुल बैटरी वाला शानदार 5G फोन चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।