Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Realme 1 vs Xiaomi Redmi Note 5 Pro: फीचर्स और कीमत में जानें कौन है बेहतर

    चीन की निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने ‘ओप्पो रियल मी 1’ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन के लॉन्च होते ही इसकी तुलना शाओमी ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ से होने लगी है।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 23 May 2018 10:34 AM (IST)
    Oppo Realme 1 vs Xiaomi Redmi Note 5 Pro: फीचर्स और कीमत में जानें कौन है बेहतर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। चीन की निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने ‘ओप्पो रियल मी 1’ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन के भारत में लॉन्च होते ही इसकी तुलना शाओमी ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ से होने लगी है। हम इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले

    ‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजोल्यून 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है।

    वहीं ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ में भी 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

    डिस्प्ले के मामले में दोनों ही फोन एक जैसे है। हालांकि ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ का रेजोल्यूशन जरा सा ‘ओप्पो रियल मी 1’ से बेहतर है। हालांकि ये अंतर आपको बिल्कुल पता नहीं चलेगा, वैसे ही जैसे की ‘ओप्पो रियल मी 1’ का .1 इंच बड़ा स्क्रीन कोई मायने नहीं रखता।

    परफॉर्मेंस

    ‘ओप्पो रियल मी 1’ तीन वैरियंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    वहीं ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

    रैम और स्टोरेज के मामले में आपको ‘ओप्पो रियल मी 1’ में ज्यादा विकल्प मिलता है। वहीं ‘ओप्पो रियल मी 1’ लेटेस्ट ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ अभी एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ बेहतर है।

    बैटरी

    ‘रियल मी 1’ में 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि शाओमी ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

    अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ ज्यादा बेहतर रहेगा।

    कैमरा

    ‘रियल मी 1’ में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

    इस सेगमेंट में शाओमी ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ एक तरफा विजेता है। ‘रियल मी 1’ में एचडी रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है लेकिन डेप्थ और फोटो क्वालिटी ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ की ज्यादा बेहतर है।

    कीमत

    ओप्पो ‘रियल मी 1’ के 3जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8,990 रुपए है। जबकि 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपए है। वहीं बात करें 6जीबी रैम वाले फोन की तो इसकी कीमत 13,990 रुपये है।

    वहीं बात करें ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ की तो इसके 4जीबी रैम फोन की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।

    ओप्पो ‘रियल मी 1’ कीमत के मामले में ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ पर भारी पड़ता है। ऐसे में अगर बजट आपके लिए मायने रखता है तो ओप्पो का फोन आपके लिए बेहतर रहेगा।

    यह भी पढ़ें:

    अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल

    भारत में इन 8 पॉवर बैंक को यूजर्स कर रहे हैं पसंद, कम कीमत में ज्यादा बैटरी बैकअप