Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    इन 5 स्टेप्स की मदद से आप किसी भी फोटो की गूगल पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 17 May 2018 12:35 PM (IST)
    अब फोटो देखकर उसकी पूरी जानकारी बताएगा गूगल, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी फोटो को अपने अपने सिस्टम में सेव करके रखते हैं लेकिन हमें उस फोटो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। उदाहरण के रूप में किसी भी होटल, एयरपोर्ट या जगह की फोटो हमारे पीसी में रहती है लेकिन हमें पता नहीं होता है कि ये फोटो ली कहां गई थी या फिर ये किस जगह की फोटो है। ऐसे में गूगल का एक फीचर आपको पसंद आ सकता है। दरअसल गूगल सर्च पर एक फीचर मिलता है जो किसी भी फोटो को अपलोड करके आपको उसके बारे में जानकारी देता है। गूगल किसी भी स्थान, चीज या किसी भी सेलिब्रिटी तक की फोटो को देखकर आपको उसके बारे में जानकारी देता है। हालांकि कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको यहां अपने मन मुताबिक परिणाम न मिले, लेकिन गूगल इस फीचर पर लगातार काम कर रहा है और कंपनी का दावा है कि इस फीचर को आने वाले समय में और भी बेहतर बना दिया जाएगा। तो जानते हैं कि गूगल का यह फीचर कैसे काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step 1: गूगल के सर्च पेज पर जाएं। यहां ऊपर दाईं ओर आपको Image का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

    Step 2: आपको कैमरे का एक छोटा सा आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

    Step 3: यहां आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे। पहला Paste image URL और दूसरा Upload an image। अगर आपके पास फोटो का यूआरएल है तो पहले विकल्प को चुनें और अगर फोटो आपके पीसी में सेव है तो दूसरे विकल्प को चुनिए।

    Step 4: Upload an image पर क्लिक करते ही आपको Choose File का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

    Step 5: हमने फुटबॉल के एक फोटो डाली थी और आप देख सकते हैं गूगल हमें उस फोटो की सभी जानकारी एक जगह पर दे रहा है।

    यह भी पढ़ें:
    लैपटॉप बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगी परेशानी
    ये हैं दमदार फीचर्स वाले LED टीवी, कीमत 30000 रुपए से कम
    सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल