Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 6,,शाओमी नोट 5 और हॉनर 7X: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 09 Apr 2018 07:36 AM (IST)

    15,000 रुपये से कम कीमत वाले इन स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

    नोकिया 6,,शाओमी नोट 5 और हॉनर 7X: जानें आपके लिए कौन सा फोन बेहतर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बजट रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं तीन ऐसे स्मार्टफोन जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। हम आपको नोकिया 6(2018), शाओमी नोट 5 प्रो और हॉनर 7 एक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें। डालते हैं इन स्मार्टफोन पर एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 6 (2018): फीचर्स

    • डिस्प्ले: नोकिया 6 (2018) में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।
    • कैमरा: फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
    • प्रोसेसर: डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 प्रोसेसर पर रन करता है।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: नोकिया 6 (2018) एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है।
    • रैम: फोन में 3जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • बैटरी: फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की चार्जिंग के लिए टाइप C यूएसबी पोर्ट दी गई है।
    • कीमत: नोकिया 6 (2018) की कीमत 16,999 रुपये है।

    रेडमी नोट 5 प्रो: फीचर्स

    • कीमत: रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है।
    • डिस्प्ले: रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
    • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
    • प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है।
    • रैम: फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है।
    • बैटरी: फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    हॉनर 7X: फीचर्स

    • डिस्प्ले: हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
    • प्रोसेसर: डिवाइस 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
    • रैम और स्टोरेज: फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
    • कैमरा: फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
    • बैटरी: फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।
    • कीमत: हॉनर 7 एक्स के 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    गेम के दीवानों के लिए डेल ने G Series के 4 लैपटॉप को किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    Mi Mix 2s vs OnePlus 5T vs Galaxy A8 Plus: जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

    मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल ने लॉन्च किया आई9 प्रोसेसर, जानें क्या है खास