Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia के इस साल बजट रेंज में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा है भारी

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 04 Nov 2018 06:11 PM (IST)

    इस साल कंपनी ने मिड बजट रेंज में दो बेहतर स्मार्टफोन्स Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च किया है

    Nokia के इस साल बजट रेंज में लॉन्च हुए इन दो स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा है भारी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले दशक में भारतीय मोबाइल मार्केट में तहलका मचाने वाली कंपनी नोकिया कई सालों तक मार्केट लीडर बनी रही। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के बाजार में आने के बाद नोकिया के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार से गायब हो गए थे। लेकिन एचएमडी ग्लोबल ने इस कंपनी को खरीद कर पिछले दो साल में कुछ बेहतर एंड्रॉइड डिवाइस लॉन्च किए हैं। इस साल कंपनी ने मिड बजट रेंज में दो बेहतर स्मार्टफोन्स Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को भारत में लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में से आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेहतर विकल्प हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले

    Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है और 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

    Nokia 6.1 Plus में 5.86 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है और फोन नॉच फीचर वाले डिस्प्ले एवं गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

    प्रोसेसर

    Nokia 5.1 Plus के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो पी 60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Nokia 6.1 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

    रैम और स्टोरेज

    Nokia 5.1 Plus 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। जबकि, Nokia 6.1 Plus 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा

    Nokia 5.1 Plus में 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि, Nokia 6.1 Plus में 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम

    दोनो ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं क्नेक्टिविटी के लिए 2जी, 3जी और 4जी ड्यूल सिम, हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ दिया गया है।

    कीमत

    Nokia 5.1 Plus की कीमत 10,499 रुपये है जबकि Nokia 6.1 Plus की कीमत 14,999 रुपये है।

    हमारा फैसला

    Nokia के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को एचएमडी ग्लोबल ने मिड बजट रेंज में लॉन्च किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के कैमरे बेहतर है लेकिन कैमरे से लेकर प्रोसेसर के मामने में Nokia 6.1 Plus ने बाजी मारी है। वहीं, अगर आप 10,000 रुपये के बजट रेंज में बेहतर फोन खरीदना चाहते हैं तो Nokia 5.1 Plus आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    OnePlus 6T और Poco F1 को 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स

    Google Pixel 3 और Pixel 3 XL की भारत में बिक्री शुरू, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

    Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर