Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 11:08 AM (IST)

    ग्राहकों को न्यूनतम 5000 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा

    Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Amazon और Flipkart के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भी दिवाली सेल का आगाज कर दिया है। Diwali with Mi के दूसरे एडिशन की शुरुआत हो गई है। सेल में शाओमी के अलग-अलग प्रोडक्टस को डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहकों को न्यूनतम 5000 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही मोबिक्विक वॉलेट से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीदारी पर 3,500 रुपये के इक्सिगो कूपन भी दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali with Mi के ऑफर्स:

    • Redmi Note 5 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • Redmi Y2 को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। Mi A2 को 16,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
    • Poco F1 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
    • Mi Band HRX एडिशन ब्लैक को 100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 1,299 रुपये है।
    • Mi earphone को 399 रुपये की जगह 349 रुपये में बेचा जा रहा है।
    • 43 इंच वाले Mi LED smart TV 4A को सेल में 22,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
    • Mi Router 3C को 100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • 20000mAh क्षमता वाला मी Power Bank 2i इस सेल में 1,499 रुपये में और 10000mAh वाले पावरबैंक को 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • Mi Band 3 को 2,199 रुपये की बजाय 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।