Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 4 स्मार्टफोन्स में मिलेंगे सबसे लेटेस्ट फीचर्स, कीमत आपके बजट में

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jul 2018 10:49 AM (IST)

    हाल में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    इन 4 स्मार्टफोन्स में मिलेंगे सबसे लेटेस्ट फीचर्स, कीमत आपके बजट में

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए 4 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में

    Nokia 5.1/ Nokia 5(2018)

    नोकिया 5.1 या नोकिया 5(2018) में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस आइपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस मीडियाटेक MT6755S एसओसी प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत: यह स्मार्टफोन 14,800 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Samsung Galaxy J6

    सैमसंग गैलेक्सी J6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

    कीमत: गैलेक्सी J6 के 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है। जबकि इसके 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,490 रुपये है।

    Vivo X21

    वीवो X21 में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6जीबी की रैम और 128जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। वीवो X21 भारत में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉयड P बीटा प्रोग्राम का भी हिस्सा है।

    कीमत: फोन की कीमत 35,990 रुपये है

    Honor 7S

    हॉनर 7S में 5.45 इंच का फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट लगा है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3020 एमएएच की बैटरी लगी है।

    कीमत: फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। हालांकि इसकी कीमत करीब 8,400 रुपये होगी।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

    1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस

    FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free