Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jun 2018 03:12 PM (IST)

    इन तीन ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स फ्री में फीफा वर्ल्ड

    FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। FIFA World Cup 2018 अपने पूरे शबाब पर है। फुटबॉल का जुनून न सिर्फ रूस में बल्कि भारतीय फेंस में भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में आप इन सभी मैच का अपने टीवी पर मजा उठा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास टीवी नहीं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको तीन ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सारे लाइव मैच फ्री में देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony Liv

    FIFA World Cup 2018 के सारे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Sony Pictures Networks के पास हैं। यानी आप वर्ल्ड कप के सारे मैच को इसके एप और वेब वर्जन पर देख सकते हैं। इसका एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को स्पोर्ट करता है। लाइव मैच के अलावा आप हाईलाइट्स, स्कोर और कई दूसरे फीचर्स को मजा उठा सकते हैं। अगर आप इसके प्रीमियम मेंबर नहीं है तो मैच के दौरान आपको विज्ञापन दिखाई देंगे। इसके अलावा आपको 5 मिनट के देरी से मैच का प्रसारण देखना होगा। हालांकि इससे बचने के लिए आप एक महीने का प्रीमियम स्पोर्ट्स पैक ले सकते हैं, जिसकी कीमत केवल 99 रुपये होगी। ये पैक 30 दिनों के लिए है, ऐसे में अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन अभी लेते हैं तो आप फाइनल तक के सारे मैच देख सकते हैं।

    JioTV

    अगर आपके रिलायंस जियो का सिम कार्ड है तो आप फीफा वर्ल्ड कप के सारे लाइव मैच जियो टीवी एप्स पर फ्री में देख सकते हैं। आप एप में Sony Ten 2, Sony Ten 3 या फिर इसके HD वर्जन चैनल पर जाकर मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

    Airtel TV

    FIFA World Cup 2018 के सारे मैच को आप एयरटेल टीवी पर भी फ्री में देख सकते हैं। आपको एप का सबसे लेटेस्ट वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके सारे फीचर्स जियो टीवी एप की तरह काम करते हैं। आप इसमें इंग्लिश और हिंदी के अलावा स्थानीय भाषाओं में भी मैच की लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    दीवार के पार खड़े इंसान को देख सकेंगे आप, जानें इस तकनीक में क्या है खास?

    Google Translate पर अब किसी भी भाषा का हिन्दी में मिलेगा सटीक ट्रांसलेशन

    Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स