Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei P20 Pro vs Samsung Galaxy S9+: फीचर्स से कीमत तक सब कुछ

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 30 Mar 2018 03:13 PM (IST)

    पी20 प्रो के लॉन्च होते ही इसकी तुलना सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस से होने लगी है।

    Huawei P20 Pro vs Samsung Galaxy S9+: फीचर्स से कीमत तक सब कुछ

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हुवावे ने हाल ही में अपनी पी20 सीरीज को लॉन्च किया है। हुवावे का पी20 प्रो स्मार्टफोन इन दिनों सुर्खियों में है, इसका कारण है ट्रिपल सेंसर वाला कैमरा। हुवावे ने फोटोग्राफी को एक नया आयाम देते हुए ट्रिपल कैमरा वाला फोन लॉन्च किया है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। पी20 प्रो के लॉन्च होते ही इसकी तुलना सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस से होने लगी है। तो जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुवावे P20 प्रो

    • डिस्प्ले: P20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन फुल विजन अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आता है।
    • कीमत: हुवावे P20 प्रो की कीमत भारत में करीब 72,315 रुपये होगी।
    • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
    • रैम और स्टोरेज: फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
    • बैटरी: P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
    • कैमरा: P20 प्रो ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है।फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फोन में लॉन्ग रेंज फोटोग्राफी के लिए नया Leica 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इससे 5x तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक कैमरे का सेंसर लो लाइट फोटोज को ISO 102400 तक ले सकता है। P20 प्रो में 960fps सुपर स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।

    सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस:

    • डिस्प्ले: फोन में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है।
    • रैम और स्टोरेज: फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
    • कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल अपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। फोन से 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
    • कीमत: गैलेक्सी S9 प्लस के 64GB बेस वैरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू है।
    • बैटरी: फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    एयरटेल के इस ऑफर में मिलेगा 30 जीबी डाटा फ्री, जानें क्या है खास

    व्हॉट्सएप सुरक्षा को लेकर भारतीय सेना की तरफ से ये हैं 6 सुझाव, तुरंत करें ये काम

    एसर Swift 5 और जेनबुक Flip S से होगा Xiaomi के नए मी गेमिंग लैपटॉप का मुकाबला

     

    comedy show banner
    comedy show banner