Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : कीमत और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन-सा फोन फायदे का सौदा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 06:47 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम Honor 20i का Realme 3 Pro से कम्पेरिजन करेंगे। जानते हैं कौन-सा फोन साबित हो सकता हैं बेहतर

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : कीमत और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन-सा फोन फायदे का सौदा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में Honor, Redmi और Realme समेत कई ब्रांड्स हैं जो मिड-रेंज में स्मार्टफोन्स ऑफर करते हैं। Huawei के सब-ब्रांड Honor ने हाल ही में भारत में Honor 20i लॉन्च किया हैं। इससे मिड-रेंज सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई हैं। इस पोस्ट में हम Honor 20i का Realme 3 Pro से कम्पेरिजन करेंगे। जानते हैं कौन-सा फोन साबित हो सकता हैं बेहतर:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : भारत में कीमत

    प्राइज कम्पैरिजन से शुरू करें, तो Honor 20i के 4GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 14,999 हैं। वहीं, Realme 3 Pro के 4GB रैम +64GB मॉडल की भारत में कीमत Rs 13,999 हैं। इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 16,999 है।

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : डिजाइन और डिस्प्ले

    दोनों फोन्स में Notch डिजाइन के साथ ग्लास जैसा रियर पैनल दिया गया हैं। इनके रियर पर फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया हैं। फोन में HD+ डिस्प्ले के साथ टॉप पर वॉटरड्राप Notch दिया गया हैं। Honor 20i

    में 6.21-इंच स्क्रीन और Realme 3 Pro में 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : परफॉरमेंस, कैमरा और बैटरी

    परफॉरमेंस के मामले में, Honor 20i में किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसमें 24MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाईड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। फोन में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 3400mAh की बैटरी दी गई हैं।

    Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    Realme 3 Pro में स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई हैं। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद हैं। इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया हैं। फ्रंट में 25MP का शूटर दिया गया हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 4045mAh के साथ 20W VOOC चार्जिंग उपलब्ध है।

    Honor 20i vs Realme 3 Pro: फैसला

    कैमरा डिपार्टमेंट में Honor 20i आगे हैं। इस कीमत में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एक प्लस प्वाइंट हैं। परफॉरमेंस के मामले में Realme 3 Pro स्नैपड्रैगन 710 के साथ बाजी मार रहा है। Realme 3 Pro को 20W VOOC चार्जिंग के सतह ब्राउनी प्वाइंट्स मिलते है।

    Mi A2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, iPhone XR को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    LG W सीरीज स्मार्टफोन की लाइव फोटो हुई लीक, जानें कैसा दिखता है यह फोन

    Google ने आधिकारिक रूप से टीज किया ड्यूल कैमरा के साथ Pixel 4, पढ़ें डिटेल्स

    प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के चलते स्मार्टफोन हो गया Slow, इस तरह करें पूरी तरह रीमूव

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner