बिना AC के अपने घर को रखें ठंडा, आजमाएं ये 8 आसान तरीकें
इन 8 तरीकों की मदद से आप बिना एसी के अपने घर को रख सकते हैं ठंडा
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। इन दिनों गर्मी से आम लोगों का हाल बेहाल है। सुरज की कड़ी धूम हवाओं को लू में बदल दे रही हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए एसी पहली पसंद होती है, लेकिन अगर आपके पास एसी नहीं है तो आपको मायूस होने की जरुरत नहीं है। असल में गर्मी से बचने के लिए एसी की नहीं बल्कि कुछ आसान तरीकों को अपनाने की जरुरत है। तो जानते हैं वो कौन से 8 उपाएं हैं जिनकी मदद से आप बिना एसी के रह सकेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल
खिड़कियों का करें इस्तेमाल
सुबह उठते ही अपने घर की खिड़कियों को खोल दें। इससे सुबह की ठंडी हवा आपके कमरे और घर को ठंडा कर देती है। वहीं सुबह 10 बजे के बाद खिड़कियों को बद करके पर्दे लगा दें। इसके बाद शाम 7 बजे अपने कमरे की खिड़कियों को फिर से खोल दें।
बिजली के सामानों का कम इस्तेमाल
बिजली के उपकरण ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं। ऐसे में जितनी जरुरत हो उतने ही इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का इस्तेमाल करें।
पर्दे के अलावा ये भी आएंगे काम
खिड़कियों को पर्दे से ढकना एक अच्छा उपाय है लेकिन दरवाजे के नीचे से आने वाली गर्म हवा आपके कमरे को गर्म कर देती है। ऐसे में दरवाजों के नीचे आप टॉवेल या ब्लैंकेट्स को लगा कर इसे ढक सकते हैं।
हल्के कपड़ों का इस्तेमाल
गर्मी से बचने के लिए ये भी जरूरी है कि आप कैसे कपड़े पहने हैं। उन कपड़ो को पहने जिनमें आपको कम गर्मी लगे।
बर्फ करेंगे मदद
गर्मी से राहत दिलाने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। टेबल फेन के सामने बर्फ से भरे एक बॉउल को रखें इससे पंखे से आने वाली ठंडी हवा घर को तेजी से ठंडा करने में मदद करेगी।
घर के बजाए कमरे को रखें ठंडा
पूरे घर को ठंडा रखने के बजाए अच्छा होगा कि आप एक कमरे को ठंडा करें। अगर आप कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो इसे ऐसे कमरे में रखे जहां धूप सबसे कम आती हो। इस कमरे की खिड़कियों को बंद करके पर्दा लगा दें।
एक्झॉस्ट फैन का इस्तेमाल
कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए एक्झॉस्ट फैन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
किचन और बाथरूम
गर्मी के दिनों में उस कमरे में रहें जो किचन या बॉथरूम से दूर हो। दरअसल खाना बनाने या कपड़े सुखाने वाली जगहों पर ज्यादा गर्मी और उमस होती है। इसलिए बेहतर होगा कि दूसरे कमरे में रहें।
यह भी पढ़ें:
गूगल का नया एप Neighbourly लॉन्च, पड़ोस से लेकर पड़ोसियों तक की देगा जानकारी
50 मीटर गहरे पाने में काम करने वाला Xiaomi Mi Band 3 लॉन्च, iVoomi से होगा मुकाबला
10000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।