Move to Jagran APP

ड्यूल रियर कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन यूजर्स कर रहे हैं पसंद, पढ़ें कम्पैरिजन

इन 5 ड्यूल कैमरे वाले स्मार्टफोन को यूजर्स पसंद कर रहे हैं

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 09:06 AM (IST)
ड्यूल रियर कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन यूजर्स कर रहे हैं पसंद, पढ़ें कम्पैरिजन
ड्यूल रियर कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन यूजर्स कर रहे हैं पसंद, पढ़ें कम्पैरिजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल ड्यूल रियर कैमरा वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में यूजर्स के सर्च के हिसाब से हमने 5 स्मार्टफोन को चुना है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। आइए जानें इन स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

loksabha election banner

डिस्प्ले

  • Moto G6 में 5.7 इंच की आईपीएस एलसीडी बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है।
  • Lenovo Z5 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है।
  • Nokia X6 ग्लास फिनिश के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। इसका प्रीमियम फिनिश भी इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करेगा। इसी के साथ नॉच डिजाइन और 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो इसकी लुक को निखारता है।
  • Honor 7A में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।
  • Vivo V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है।

परफार्मेंस

  • Moto G6 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 450 का चिपसेट लगा है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G6 में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • Lenovo Z5 ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और ZUI3.9 यूजर इंटरफेस और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। Lenovo Z5 में पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • Nokia X6 के परफार्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • Honor 7A एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 505 जीपीयू पर रन करेगा।
  • Vivo V9 में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी लगी है।

कैमरा

  • Moto G6 में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
  • Lenovo Z5 के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रिअर कैमरा दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगा है। वहीं सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • Nokia X6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16MP का है और सेकेंडरी सेंसर 5MP का है। फोन बोकेह मोड में शूट कर सकता है। फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है। इसमें AI फीचर भी है जिससे पिक्चर्स और बेहतर आएंगी।
  • Honor 7A के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल  रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
  • Vivo V9 में वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। रियर कैमरा की मदद से एआई तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके साथ एचडीआर मोड भी उपलब्ध है। फ्रंट के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है।

कीमत

  • Moto G6 के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये। जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।
  • Lenovo Z5 के 6जीबी/64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत करीब 14,700 रुपये है जबकि 6जीबी/128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत करीब 18,900 रुपये है।
  • Nokia X6 फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 15900 रुपये हो सकती है।
  • Honor 7A को भारत में एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।
  • Vivo V9 की कीमत 22990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

बिना सिम के भी कर सकेंगे मोबाइल से कॉल, DoT ने दी मंजूरी

भारत में अगले 10 साल तक भी नहीं बनाया जा सकता है स्मार्टफोन प्रोसेसर, पढ़ें कारण

जानें दुनिया के उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें यूजर्स ने नहीं किया पसंद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.