Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच वाली ये 4 Smart TV

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jul 2018 10:01 AM (IST)

    थॉमसन ने हाल ही में शाओमी से मुकाबले के लिए अपनी 32 इंच की स्मार्ट टीवी लॉन्च की थी।

    15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें 32 इंच वाली ये 4 Smart TV

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 4 ऐसी स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आ सकते है। इन टीवी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इन्हें 15,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thomsan 32- Inch Smart TV: कीमत 13,490 रुपये

    टीवी की स्क्रीन 32 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 का है। टीवी की डिस्प्ले में आईपीएस एलईडी पैनल लगा है। टीवी में रियर व्यू एक्सपीरियंस के लिए 178x178 डिग्री का व्यू एंगल दिया गया है। टीवी में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में ARM CORTEX- A7 का प्रोसेसर लगा है। टीवी की साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें 10W के दो 2 ऑडियो आउटपुट दिए गए हैं। टीवी में वाई-फाई और लैन कनेक्टिविटी के साथ वेब ब्राउसिंग और स्क्रीन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवी में आप कोई भी एप और मूविंज़ को आसानी से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A: कीमत 13,999 रुपये

    32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा टीवी के सारे फीचर्स 32 इंच वाली टीवी जैसी ही हैं।

    Thomsan 32TM3290: 14,990 रुपये

    32 इंच वाली इस टीवी में एलसीडी पैनल दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। टीवी एचडीआर क्वालिटी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा टीवी में एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम के हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिये गये हैं। टीवी को आप फ्लिपकार्ट पर 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Mi TV 4C (32 इंच): कीमत 10,600 रुपये

    32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। टीवी में 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीकोर चिपसेट, 1जीबी रैम और 4जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी और लैन पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा एचडीएमआई पोर्ट, एवी, डीटीएमबी पोर्ट भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

    1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस

    FIFA World Cup 2018 के सारे मैच Live अपने स्मार्टफोन पर ऐसे देखें Free