Move to Jagran APP

रेगिस्तान से लेकर 50 मीटर गहरे पानी तक में काम करते हैं ये Smartwatch

इन चार स्मार्टवॉच पर पानी से लेकर धूल तक का असर नहीं होता है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 24 Aug 2018 04:38 PM (IST)Updated: Sun, 02 Sep 2018 09:46 AM (IST)
रेगिस्तान से लेकर 50 मीटर गहरे पानी तक में काम करते हैं ये Smartwatch
रेगिस्तान से लेकर 50 मीटर गहरे पानी तक में काम करते हैं ये Smartwatch

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जो धूल से लेकर पानी तक में काम करते हैं। इसके अलावा इनकी बनावट आपको इनका दीवाना बना देगी। तो जानते हैं इन स्मार्टवॉचेस के फीचर्स के बारे में और यह भी क्यों है ये बेहद खास।

loksabha election banner

लेनोवो Watch X

इस स्मार्टवॉच में 6 अलग-अलग सेंसर दिये गये हैं। इन सेंसर में गियरोस्कोपिक सेंसर, जियोमैट्रिक सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर और ग्रेविटी सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 600 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसका स्टैंडबाई टाइम 45 दिनों का है। यह पूरी तरह से वॉटर रेसिस्टेंट है जो 80 मीटर गहरे पानी में भी काम करता है। यह स्मार्टवॉच दो अलग वेरिएंट Watch X और Watch X Explorer Edition में उपलब्ध है। एक्सप्लोरर एडीशन में मेटलिक बेल्ट और राउंट डायल दिया गया है। यह स्मार्टवॉच पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।

Fitbit Versa

यह स्मार्टवॉच यूजर्स के पूरे दिन की एक्टिविटी, 24X7 हार्ट रेट आदि मॉनिटर करता है। इसके अलावा इसमें चार दिन का बैटरी बैकअप दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 300 से ज्यादा गाने स्टोर किये जा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में गाने डाउनलोड भी किये जा सकते हैं। साथ ही इसमें 15 से ज्यादा एक्सरसाईज मोड दिया गया है, जिसमें रन और स्विम मोड शामिल है। इस स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके वर्क-आउट को रिकार्ड किया जा सकेगा। इसके अलावा जीपीएस के द्वारा रियल टाइम पेस और डिस्टेंस भी रिकार्ड किया जा सकता है। यूजर्स अपने पसंदीदा एप्स को इस स्मार्टवॉच के स्क्रीन पर अरेंज कर सकते हैं। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ओएस को सपोर्ट करता है।

Asus Zenwatch

यह वॉच एंड्रायड पर काम करती है। इसमें 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी वॉच के साथ 50 कस्टम वॉच फेस देगी। इसके अलावा फेस डिजाइनर एप भी दी गई है, जिसके जरिए यूजर अपनी पसंद का वॉच फेस कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें एक बटन दिया गया है जो डिजिटल क्राउन, कस्टमाइजेबल बटन और जेनफिट एक्टिविटी ट्रैकिंग एप को शुरू करने में मदद करेगा। इसमें फिटनेस फीचर भी दिया गया है, जो 95 फीसदी सटीक कदमों की गिनती करेगा। यह पुश-अप, रनिंग और सिट-अप जैसे एक्टविटी को भी कैपचर करेगा।

Moto 360

मोटो 360 स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.3 इंच या 1.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह वॉच 1.2 गीगाहर्ट्स का क्वॉड कोर प्रोसेसर, 4जीबी की ऑन बोर्ड प्रोसेसर, 1,5 से दो दिन तक की बैटरी लाइफ से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 24000 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

इन 5 स्टेप्स की मदद से चोरी हुए फोन का मिनटों में लगा सकते हैं पता

इस एक सेटिंग्स से कोई भी नहीं लगा पाएगा आपकी स्मार्टफोन की लोकेशन का पता

Gmail पर इस एक सेटिंग्स से बिना इजाजत कोई नहीं पढ़ सकेगा आपका भेजा गया ईमेल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.