Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 स्टेप्स की मदद से चोरी हुए फोन का मिनटों में लगा सकते हैं पता

    Find Your Phone फंक्शन की मदद से आप अपने फोन की पुरानी लोकेशन से लेकर मौजूदा लोकेशन तक की जानकारी पा सकते हैं।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Mon, 20 Aug 2018 10:20 AM (IST)
    इन 5 स्टेप्स की मदद से चोरी हुए फोन का मिनटों में लगा सकते हैं पता

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मौजूदा समय में हमारे ज्यादातर काम स्मार्टफोन पर होते हैं फिर चाहे वो ऑफिशियल काम हो या फिर पर्सनल काम। स्मार्टफोन पर हमारी निजी जानकारी जैसे फोटोज, वीडियोज, सोशल मीडिया अकाउंट और बेंकिग जैसी जानकारियां मौजूद रहती हैं। ऐसे में फोन का खो जाना या फिर चोरी हो जाना किसी भी यूजर के लिए बूरे सपने से कम नहीं है। फोन के चोरी होने या फिर खो जाने पर गूगल का एक फीचर आपके काम आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एप्पल के Find My Phone फीचर की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूजर्स को Find Your Phone फंक्शन मिलता है।Find Your Phone फंक्शन की मदद से आप अपने फोन की पुरानी लोकेशन से लेकर मौजूदा लोकेशन तक की जानकारी पा सकते हैं। Google Maps की मदद से आप अपने खोए हुए फोन को मिनटों में ढूंढ सकते हैं। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जो आपके काम आ सकते हैं।

    Step 1: अपने स्मार्टफोन या फिर पीसी पर ब्राउजर को ओपेन करें और www.maps.google.co.in पर जाएं।

    Step 2: अपने उस गूगल अकाउंट से लॉग-इन करें जिससे खोया या फिर चोरी हुआ फोन लिंक था।

    Step 3: ऊपर दाई ओर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

    Step 4: इसके बाद Your timeline ऑप्शन पर क्लिक करें।

    Step 5: यहां उस साल, महीना या फिर दिन की जानकारी इंटर करें जब से आप अपने खोए हुए फोन की लोकेशन का पता लगाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका फोन 14 अगस्त को चोरी हुआ है या फिर खोया है, तो टाइम लाइन में 14 अगस्त 2018 इंटर करें।

    Step 6: मैप आपको फोन की पुरानी लोकेशन से लेकर मौजूदा लोकेशन तक की पूरी जानकारी देगा।

    नोट- यह प्रक्रिया तभी काम करेगी जब आपका स्मार्टफोन और लोकेशन सर्विस दोनों ही ऑन हो।