Move to Jagran APP

OnePlus 6T से लेकर Nokia 7.1 तक, अक्टूबर में पेश हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

OnePlus 6T 31 अक्टूबर को भारत समेत ग्लोबली पेश किया गया। यह प्रीमियम स्मार्टफोन Google के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie पर रन करता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 01:50 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 10:53 AM (IST)
OnePlus 6T से लेकर Nokia 7.1 तक, अक्टूबर में पेश हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स
OnePlus 6T से लेकर Nokia 7.1 तक, अक्टूबर में पेश हुए ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus 6T 31 अक्टूबर को भारत समेत ग्लोबली पेश किया गया। यह प्रीमियम स्मार्टफोन Google के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie पर रन करता है। इस स्मार्टफोन के अलावा कई और प्रीमियम स्मार्टफोन्स को अक्टूबर में लॉन्च किया गया या फिर पेश किया गया है। आइए, जानते हैं इन 5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स के बारे में

loksabha election banner

OnePlus 6T

OnePlus 6T में 6.41 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2340X1080 है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। OnePlus 6T वाटर ड्रॉप नॉच फीचर के साथ आता है। इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। OnePlus 6T Qualcomm स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। OnePlus 6T के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Google के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie पर रन करता है। OnePlus 6T के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा ड्यूल LED फ्लैश के साथ दिया गया है। बैक में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्स का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। OnePlus 6T को तीन मेमोरी वेरिएंट 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB में लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं। वहीं फोन 4G ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। OnePlus 6T में 3,700 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

कीमत

OnePlus 6T के 6GB/128GB मेमोरी वेरिएंट की भारत में कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है और 8GB/256GB की कीमत 45,999 रुपये है।

Honor 8X

Honor 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 है। फोन बेजल लेस डिस्प्ले और नॉच फीचर के साथ आता है। Honor 8X को 4GB/64GB और 6GB/128GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाई जा सकती है। Honor 8X में किरीन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। Honor 8X में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor 8X भी Android Oreo 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। साथ ही इसमें ऑनर का EMUI 8.2 यूजर इंटरफेस दिया गया है। Honor 8X में 3750mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत

Honor 8X के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

LG V40 ThinQ

LG V40 ThinQ में 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में नॉच फीचर दिया गया है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3120X1440 पिक्सल दिया गया है। LG V40 ThinQ में 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। LG V40 ThinQ में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 630 जीपीयू पर काम करता है। फोन Android Oreo 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। LG V40 ThinQ में 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें रियर में 3 कैमरे और 2 सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। ट्रिपल रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12-12 मेगापिक्सल के दो सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। रियर प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.9 दिया गया है। जबकि, सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर f/1.5 और f/2.4 दिया गया है। सेल्फी कैमरे में प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर f/2.2 दिया गया है। LG V40 ThinQ में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए USB-C टाइप का सुपरफास्ट चार्जिंग जैक दिया गया है। इसके अलावा फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।

कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत 900 अमेरिकी डॉलर (करीब 65,000 रुपये) से 980 अमेरिकी डॉलर (करीब 71,500 रुपये) के बीच रखी गई है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Sony Xperia XZ

Sony Xperia XZ3 Android 9.0 Pie पर काम करता है। Sony Xperia XZ3 में 6 इंच का OLED HDR प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 19 मेगापिक्सल एक्समोर आरएस मोशनआई कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3330 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत

Sony Xperia XZ3 की कीमत 899.99 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 63,700 रुपये है।

Nokia 7.1

Nokia 7.1 को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। Nokia 7.1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल दिया गया है। Nokia 7.1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन दो मेमोरी वेरिएंट 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज में आता है। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसे Android 9.0 Pie में अपडेट किया जा सकता है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो फोन ड्यूल 4जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।

कीमत

भारत में इस फोन को 30,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

OnePlus 6T और Poco F1 को 16000 रुपये तक के ऑफर के साथ खरीदने का मौका, पढ़ें ऑफर्स

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL की भारत में बिक्री शुरू, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

Xiaomi दिवाली सेल: Redmi Note 5 Pro से Poco F1 तक इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.