नोकिया से लेकर iVoomi तक, ये हैं 5000 रुपये से कम के 4G स्मार्टफोन्स
भारत में 5 हजार से भी कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन मौजूद हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले महीने कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने लेटेस्ट फोन भारत में लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 5 हजार रुपये से लेकर लगभग 70 हजार रुपये तक है। जिनमें वनप्लस 6, हुवावे, आसुस, शाओमी, नोकिया, हॉनर, सैमसंग के स्मार्टफोन शामिल हैं। आज हम आपको 5 हजार रुपये से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Nokia 1 (2018)
नोकिया ने गूगल के साथ साझेदारी की है, इसके चलते एंड्रॉयड वन प्लेटफॉर्म वाला स्मार्टफोन नोकिया 1 लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का पहला एंड्रायड ओरियो (गो एडिशन) फोन है। नोकिया 1 को भारत में 4,900 रुपये में लॉन्च किया गया। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Mobiistar CQ
इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। फोन में 5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 425 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
iVoomi Me3
चीनी कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत भी 4,999 रुपये है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में ड्यूल 4जी सिम लग सकती है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसके चारों और 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Swipe Elite 3
इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसे 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें भी 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट (सेल्फी) कैमरा दिया गया है। फोन स्प्रीडट्रम प्रोसेसर पर काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।