Move to Jagran APP

आईफोन X के बाद अब ओपो F7, वनप्लस 6, एलजी G7 में भी आ सकता है नॉच फीचर

एप्पल के नॉच फीचर का शुरू में काफी मजाक उड़ाया गया था लेकिन अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां इस फीचर को अपने डिवाइस में आजमाने जा रही हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 13 Mar 2018 12:42 PM (IST)Updated: Tue, 13 Mar 2018 03:27 PM (IST)
आईफोन X के बाद अब ओपो F7, वनप्लस 6, एलजी G7 में भी आ सकता है नॉच फीचर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आईफोन एक्स की लॉन्चिंग के वक्त इसका 'नॉच' फीचर सबसे ज्यादा सुर्खियों में था। आइफोन के इस नए फीचर का शुरुआत में काफी मजाक उड़ाया जा रहा था लेकिन अब लगता है कि एंड्रॉयड फोन निर्माता कंपनियों के लिए 'नॉच' फीचर मजाक का नहीं बल्कि काम का विषय बन गया है। आईफोन एक्स डिस्प्ले के सामने की तरफ लगे 'नॉच' को अब दूसरी एंड्रॉयड कंपनियां भी अपने डिवाइस में इस्तेमाल करने जा रही हैं। इसकी झलक स्पेन में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में देखने को मिली जब आसुस ने अपने जेनफोन 5Z के फ्रंट में 'नॉच' फीचर लगे होने की घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ओपो, वनप्लस और एलजी जैसी स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में 'नॉच' फीचर देने जा रही हैं। डालतें हैं उन स्मार्टफोन्स पर एक नजर जिनमें दिए जा सकतें हैं 'नॉच' फीचर।

loksabha election banner

LG G7

एलजी के नए स्मार्टफोन को लेकर कई कयास लगाएं जा रहे हैं। ऐसे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलजी जी7 के फीचर्स लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एलजी जी 7 का लुक एप्पल के आईफोन एक्स से काफी मिलता जुलता है। फोन में 'नॉच' फीचर का इस्तेमाल किया गया है।

  • क्या हो सकते हैं फीचर्स

  • एलजी जी7 में 6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा।
  • फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
  • फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी।
  • फोन में ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ओपो एफ7

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'ओपो' अपने एज-टू-एज डिस्प्ले वाले फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। मुताबिक फोन में आइफोन एक्स जैसा 'नॉच' फीचर शामिल होगा। ओपो ने अपने एफ7 स्मार्टफोन को लेकर टीज़ करना भी शुरू कर दिया है, जिसमें एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ डिस्प्ले के ऊपर की तरफ 'नॉच' दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एफ7 स्मार्टफोन 26 मार्च को भारत में लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक दिन की घोषणा नहीं की गई है।

  • क्या हो सकते हैं फीचर्स

  • ओपो एफ7 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा।
  • डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा।
  • फोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 670 मीडियाटेक Helio P6 पर रन करेगा।
  • फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जिसमें एआर फीचर शामिल होगा।

वनप्लस 6

वनप्लस 6 में डिस्प्ले को बढ़ाने के लिए कंपनी 'नॉच' फीचर का इस्तेमाल करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से इस फीचर पर काफी समय से काम किया जा रहा है। फोन के फ्रंट में 'नॉच' लगा होगा।

क्या हो सकते हैं फीचर्स

  • वनप्लस 6 में 6 इंच का डिस्प्ले होगा।
  • फोन के डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा।
  • वनप्लस 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
  • फोन एंड्रॉयड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • डिवाइस में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
  • इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करेगा।
  • फोन के बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर लगा होगा।

क्या है 'नॉच' फीचर

एप्पल ने फुल व्यू डिस्प्ले के लिए अपने आईफोन एक्स में 'नॉच' का इस्तेमाल किया था। 'नॉच' की मदद से स्मार्टफोन की डिस्प्ले लेंथ को बढ़ाया जा सकता है, जिससे यूजर को शानदार पिक्चर एक्सपीरियंस मिलता है।

यह भी पढ़ें:

5 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है नोकिया 9, लेनेवो S5 के फीचर्स हुए लीक

व्हॉट्सएप के इन 5 खुफिया फीचर्स के बारे में कितना जानते हैं आप, बड़े काम हैं ये तरीके

फोन चलाना अब और होगा आसान, बस जान लें इन शॉर्टकट्स के बारे में 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.