Move to Jagran APP

बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, कीमत 10000 रुपये से भी कम

प्रोसेसर से लेकर परफार्मेंस तक में किफायती हैं ये 6 स्मार्टफोन्स और कीमत भी आपके बजट में

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Fri, 19 Jan 2018 04:55 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jan 2018 02:13 PM (IST)
बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, कीमत 10000 रुपये से भी कम
बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं ये 6 स्मार्टफोन्स, कीमत 10000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। बदलते तकनीकी दौर में हर दिन एक नई टेक्नोलॉजी यूजर्स के काम को और आसान कर रही है। ऐसे में हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे क्योंकि ये फोन बाजार में 10000 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध हैं।

loksabha election banner

Panasonic P55 Max- पैनासोनिक पी55 मैक्स की कीमत 7,999 रुपये है। फोन में 5.5 इंच का 720 पिक्सल आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसका प्रोसेसर 1.25 GHz क्वाड कोर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी का रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन की मेटेलिक बॉडी इसे शानदार लुक देती है। पैनासोनिक पी55 मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि इसके फ्रंट कैमरे में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में लो लाइट फोटो और वीडियो क्वालिटी से कम रौशनी में भी अच्छी रिकॉर्डिंग होती है।

Infinix Hot 4 Pro- इंफिनिक्स हॉट 4 में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। फोन में 3 जीबी की रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है और इसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737 एसओसी 64 बिट क्वाड-कोर पर रन करता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है। इंफिनिक्स हॉट 4 की बाजार में कीमत 6,999 रुपए है।

Xiaomi Redmi 5A: रेडमी 5A के 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है और इसका प्रोसेसर एंड्रीनो 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 पर रन करता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसे पीछे से मेटालिक फिनिशिंग दी गई है। डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को गोल्ड, रोज गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। फोन 2 और 3जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। डिवाइस ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार पूरा चार्ज करने पर फोन 8 दिनों तक चल सकता है।

InFocus Vision 3- इनफोक्स विजन 3 में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस 2.5 कवर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसका रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है और इसका प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एच क्वाड-कोर चिपसेट पर रन करता है। इनफोक्स विजन की बाजार में कीमत 6,999 रुपए है।

Yu Yunique 2- यू यूनिक 2 स्मार्टफोन की बाजार में 6,999 रुपये कीमत है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। फोन का प्रोसेसर 1.3 गीगीहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 और 2 जीबी रैम पर काम करता है। यू यूनिक 2 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोन 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ भी मौजूद है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यू यूनिक 2 स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है।

Kult Gladiator- फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस 2.5 कवर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720x12800 पिक्सल है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है। फोन में 3 जीबी का रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की बाजार में कीमत 6,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें:

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 की ये रहीं 4 बड़ी घोषणाएं
i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Acer swift 7
CES 2018 में लॉन्च हुए खास गैजेट्स, आपकी नींद और स्किन का रखेंगे ख्याल
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.