Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क जुकरबर्ग ही नहीं इन बड़े-बड़े नामों को भी हैकर्स ने हाल ही में दी है मात

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 02:41 PM (IST)

    हैकर्स मार्क जुकरबर्ग के सोशल नेटवर्किंग साइट्स के पासवर्ड के अलावा हाल ही में कई चौंका देने वाली घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

    हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक के स्ंस्थापक मार्क जुकरबर्ग के ट्विटर, इंस्टाग्राम और पिनइंटरेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया। जरा सोचिए जब मार्क जुकरबर्ग भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के प्लेफार्म पर सुरक्षित नहीं है तो आम व्यक्ति की प्राइवेसी कहां तक सुरक्षित है। हम आपकों आज बताएंगे हैकर्स के हाल ही में कुछ ऐसे कारनामे जिसने साइबर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के बैंक से उड़ाए 10 करोड़ डॉलर

    बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भंडार से हैकर्स ने हैकिंग कर 10 करोड़ डॉलर उड़ा लिए। इस घटना के मद्देनजर 64 वर्षीय गवर्नर अतिउर रहमान इस्तीफा देना पड़ गया था । इससे दुनिया में सबसे बड़ी बैंकिंग चोरी माना जा रहा है।इस घटना के बाद वहीं सरकार के लिए भी काफी शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई थी ।

    आईआरसीटीसी 'हैक'

    भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट आईआरसीटीसी हाल ही में खबर आई थी कि वेबसाइट के डाटा ई-टिकटिंग पोर्टल के सर्वर से चोरी हो गया है। कहा जा कहा जा रहा था कि वेबसाइट से काफी डाटा चोरी हो गया है। हालांकि, आईआरसीटीसी हैक की खबरों का खंडन किया था

    2500 ट्विटर खातों वयस्क वेबसाइटों से जुड़े

    साइबर सुरक्षा नेता सिमेंटेक ने हाल ही में जानकारी दी कि 2,500 से ज्यादा ट्विटर खातें समझौता कर वयस्क डेटिंग और सेक्स वेबसाइटों के लिंक के लिए ट्वीट कर रहे हैं। हैकर्स प्रोफाइल फोटो और खातों की बुनियादी जानकारी को वयस्क साइटों में बदल कर अपने व्यस्क कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं।

    117 मिलियन लिंक्डइन उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी उजागर

    प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क कंपनी लिंक्डइन ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि साल 2012 में उसके 11.7 करोड़ पासवर्ड को हैकरों ने हैक कर लिया था।कंपनी ने कहा था कि चार साल पहले जब बिजनेस पर आधारित नेटवर्क को हैक किया गया था। इस लीक का सबसे बदतर हिस्सा यह है कि चूंकि उपयोगकर्ता एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल विभिन्न प्लेटफॉर्म पर करते हैं, इसलिए हैकर इसका इस्तेमाल उनके ई-मेल तथा बैंक अकाउंट से फायदा उठाने के लिए कर सकते हैं।लिंक्डइन ने एक बयान में कहा है कि वह प्रभावित अकाउंट के पासवर्ड को तत्काल निष्प्रभावी करने के लिए कदम उठा रही है।

    फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल के ई-मेल 'हैक'

    देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैकर्स ने हैक करने की खबर आई थी। हैकर्स ने बिन्नी बंसल के ई-मेल एकाउंट से दो ई-मेल कंपनी के सीएफओ को मेल कर करीब 53 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा था।बाद में पता चल पाया कि खाते को हैक नहीं किया गया था । जाली ईमेल वास्तविक स्रोत से जनरेट नहीं हुआ था।

    यह भी पढ़ें-डिलीट होने पर भी वापस पा सकते हैं अपनी पुरानी फेसबुक पोस्ट और पिक्चर्स, जानें कैसे

    क्या फेसबुक कर रहा है व्हाट्स एप की नकल! ला रहा है सिक्योर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन