Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zebronics का शानदार Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 09:32 AM (IST)

    Zebronics के शानदार Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इसके ...और पढ़ें

    Zeb Juke Bar 9800 Pro की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज ऑडियो कंपनी Zebronics ने डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस Zeb-Juke Bar 9800 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार में शानदार साउंड के लिए सब-वूफर के साथ दमदार ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए USB से लेकर ब्लूटूथ 5.0 तक मिलेगा। आइए जानते हैं जेब-जोक बार 9800 प्रो की कीमत और फीचर के बारे में...     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeb-Juke Bar 9800 Pro की कीमत 

    Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार की कीमत 20,999 रुपये है। इस डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।  

    Zeb-Juke Bar 9800 Pro के फीचर

    Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार का डिजाइन स्लीक है। इसमें दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ वायरलेस सब-वूफर और 6.35cm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Zeb-Juke Bar 9800 Pro में USB, HDMI (ARC) और AUX की सुविधा दी गई है।      

    ZEB-FIT920CH

    बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में ZEB-FIT920CH को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2,699 रुपये है। फीचर की बात करें तो यह हार्ट-रेट सेंसर, स्लीप मॉनीटरिंग, पेडोमीटर, कस्टोमाइजेबल वॉच फेसिस, लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। ZEB-FIT920CH का डॉयल सिंगल ब्लैक कलर में आएगा, जबकि स्ट्रैप दो कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में आएगा। यह वॉच चौकोर डिजाइन डिस्प्ले को स्पोर्ट करती है, जो किनारों पर गोल है और इसमें एक स्ट्रैप दिया गया है। 

    स्मार्ट वॉच फेस को यूजर्स आपकी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। यह स्मार्ट वॉच हर कदम को ट्रैक करने वाली सुविधाओं के साथ आती है। साथ ही आपने कितनी कैलोरी की खपत की है। इस बारे में स्मार्ट वॉच जानकारी उपलब्ध कराता है। Zebronics ZEB-FIT920CH स्मार्ट फिटनेस वॉच क्लिप टाइप चार्जर के साथ आती है, जिसका इस्तेमाल काफी आसान है।

    स्मार्ट वॉच हार्ट-रेट सेंसर, स्लीप मॉनीटरिंग, पेडोमीटर के साथ आता है। इसमें कस्टोमाइजेबल वॉच फेसिस, अलार्म, कॉल रिजेक्ट, स्टॉपवॉच, फाइंड फोन, रिमोट कैमरा शटर जैसी खूबियां दी गई है। इस स्मार्ट वॉच में स्पोर्ट फीचर जैसे फिटनेस ट्रैकर बैडमिंटन, फुटबॉल, साइकिलिंग, बास्केटबॉल और स्किपिंग दिए गए हैं।