Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 एमपी कैमरा के साथ Xiaomi Redmi 6A लॉन्च, कीमत 6500 रुपये से कम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2018 05:49 PM (IST)

    इस फोन में कीमत के हिसाब से कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। जानें इनके बारे में

    13 एमपी कैमरा के साथ Xiaomi Redmi 6A लॉन्च, कीमत 6500 रुपये से कम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi 6A लॉन्च किया है। Redmi 6A को चीन में 599 चीनी युआन यानी करीब 6,300 रुपये में पेश किया गया है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। अगर इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाता है तो कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला 10.or E से हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 6A के फीचर्स:

    इस फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन क्वाड-कोर 12 एनएम मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर और पीडीएफ जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, एफ/2.2 अपर्चर और पोट्रेट मोड के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

    कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ रेडमी 6 बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट और 4 जीबी रैम भी दी गई है।

    10.or E के फीचर्स:

    कीमत: 6,999 रुपये

    फीचर्स: इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Canon के टक्कर में HP ने लॉन्च किए चार प्रिंटर, एक बार में प्रिंट करेगा 15000 पेज

    ड्यूल रियर कैमरा के साथ सैमसंग Galaxy A9 Star और A9 Star Lite लॉन्च, जानें अन्य

    सैमसंग गैलेक्सी जे3 और जे7 2018 स्मार्टफोन लॉन्च, इस फोन से होगी टक्कर