Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi ने 249 रुपये में लॉन्च किया i AirPOP PM2.5 एयर पॉल्यूशन मास्क, पढ़ें फीचर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 10:57 AM (IST)

    Xiaomi ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें “Breathe Healthy. Stay Healthy” का स्लोगन दिया गया है

    Xiaomi ने 249 रुपये में लॉन्च किया i AirPOP PM2.5 एयर पॉल्यूशन मास्क, पढ़ें फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी Xiaomi ने भारत में एंटी-पॉल्यूशन मास्क Mi AirPOP PM2.5 लॉन्च कर दिया है। फिटनेस के क्षेत्र में कंपनी का यह नया प्रोडक्ट है। इससे पहले कंपनी ने Mi Air Purifiers भी पेश किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के कुछ शहर प्रदूषण से ग्रस्त हैं। ऐसे में यहां रहने वाले यूजर्स के लिए यह मास्क काफी काम आ सकता है। यह मास्क यूजर्स प्रदूषित वायु को लेने से बच पाएंगे। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें “Breathe Healthy. Stay Healthy” का स्लोगन दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi AirPOP PM2.5 Anti-Pollution Mask की कीमत:

    इसकी कीमत 249 रुपये है। यह भारत में मौजूद दूसरे मास्क से काफी सस्ता है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com से खरीदा जा सकेगा। यूजर्स को इसमें दो मास्क एक साथ मिलेंगे।

    Xiaomi Mi AirPOP PM2.5 Anti-Pollution Mask के फीचर्स:

    वैसे तो यह कहा जाना थोड़ा मुश्किल है कि यह कैसे काम करेगा। लेकिन देखने में लगता है कि यह फिल्टर टू फिल्टर की तरह काम करेगा। देश में उपलब्ध दूसरे फिल्टर-आधारित मास्क की तरह ही इसे भी रिप्लेस किया जा सकेगा। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते कई लोग बिमार भी पड़ जाते हैं। ऐसे में यह मास्क काफी कामगर साबित होगा। AirPOP मास्क पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें शाओमी के Mijia ब्रांड के तहत पेश किया गया है। इसे सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया गया है।

    यह 0.3-माइक्रोन पार्टिसल्स को ब्लॉक करता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें PM2.5 फिल्टरेशन क्षमता है जिसकी अधिकतम क्षमता 99.97 फीसद है। यह 360 डिग्री एडप्टेबल रिंग डिजाइन के साथ ता है। यह मास्क एक फिल्टर के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें:

    राजस्थान में मोबाइल ब्लास्ट होने से हुई व्यक्ति की मौत, भूलकर भी न करें मोबाइल के साथ ये काम

    Jio GigaFiber का कमर्शियल रोलआउट मार्च में होने की उम्मीद, कुछ जगहों पर मिल रही फ्री सेवा

    Realme Yo! Days Sale 7 जनवरी से होगी शुरू, RealMe U1 के इस वेरिएंट की होगी