Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9T: 4000mAh बैटरी और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ फोन लॉन्च

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 08:12 AM (IST)

    Xiaomi ने स्पेन में एक इवेंट के दौरान Mi 9T को ग्लोबल बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है।

    Xiaomi Mi 9T: 4000mAh बैटरी और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ फोन लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने स्पेन में एक इवेंट के दौरान Mi 9T को ग्लोबल बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ-साथ कंपनी ने यूरोपियन बाजार में Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और Mi True Wireless Earphones भी पेश किए। जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और अन्य डिटेल्स:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 9T की स्पेसिफिकेशन्स: Mi 9T में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह क्रिस्टल 2.5D और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 SoC के साथ एड्रेनो 618 GPU मौजूद है। डिवाइस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आती है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Mi 9T में गेम टर्बो 2.0 भी दिया गया है।

    Amazon Fab Phone Fest में OnePlus 6T को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy M30 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    फोटोग्राफी डिपार्टमेंट के मामले में, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड 13MP सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा से 2x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम पिक्चर्स ली जा सकती हैं। ये रियर कैमरा AI पॉवर्ड हैं। इसमें बर्स्ट मोड, प्रोफेशनल मोड, AI हाई-रिजोल्यूशन मोड, AI स्टूडियो लाइटनिंग मोड और ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट में, Mi 9T में 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में भी AI पॉवर्ड फीचर्स, जैसे की- AI पोर्ट्रेट मोड और AI सीन डिटेक्शन मोड आदि दिए गए हैं। Mi 9T में 4000mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 9.0 पाई MIUI 10 पर काम करेगी।

    Mi A2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, iPhone XR को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    कीमत के मामले में, Mi 9T के 6GB+64GB वैरिएंट को 329 Euros (करीब Rs 25,900) और 6GB+128GB वैरिएंट को 369 Euros (करीब Rs 29,000) में लॉन्च किया गया है। Mi 9T कार्बन ब्लैक, रेड फ्लेम, ग्लेशियर ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें:

    Rs 36,999 में लॉन्च हो सकता है Nubia Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन, पढ़ें फीचर डिटेल्स

    Mi Super Sale में Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा बिग डिस्काउंट

    120Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है Asus ROG Phone 2, जुलाई में लॉन्च की संभावना

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner