शाओमी ने 22,500 रुपये से भी कम में लॉन्च किया Mijia स्मार्ट स्प्लिट AC, जानें फीचर्स
शाओमी ने स्मार्ट स्प्लिट एसी लॉन्च किया है, इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी ने भारत में अपना स्मार्ट एसी Mijia को लॉन्च किया है। इस स्मार्ट एयर कंडीशनर को चीन में RMB 2,199 यानी लगभग 22,300 रुपये की कीमत में उतारा है। कंपनी इस स्मार्ट एसी पर 6 साल की वारंटी भी दे रही है। ये स्मार्ट एसी वोल्टास, लॉयड जैसे ब्रैंड्स को चुनौती दे सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्ट एसी के फीचर्स के बारे में
Mijia स्मार्ट एसी के फीचर्स
इस स्मार्ट एसी के फीचर्स की बात करें तो इसके बॉडी को एंटी अल्ट्रा वॉयलट एबीएस पॉलीमर से बनाया गया है। साथ ही, इसका डिजाइन भी आकर्षक बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस डिजाइन के लिए गुड डिजाइन गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। इसके फ्रंट पैनल में एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स आसानी से इसके तापमान को Mi होम ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.5 बीएचपी का डीसी इनवर्टर कम्प्रैसर दिया गया है जो काफी एनर्जी इफिशिएंट है। साथ ही, इसमें एक एंटी बैक्टेरियल फिल्टर भी दिया गया है। एसी 16 वर्ग मीटर से 21 वर्ग मीटर के कमरे को ठंडा रख सकता है। इसमें 900 वॉट का इलेक्ट्रिक हीटर भी लगा है। इसकी मैक्सिमक कैपेसिटी 18 वर्ग मीटर से लेकर 23 वर्ग मीटर के कमरे को ठंडा रख सकता है।
वोल्टास स्प्लिट एसी
वोल्टास के एक टन वाले स्प्लिट एसी की बात करें तो इस स्प्लिट एसी को आप पेटीएम मॉल से 27,290 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्प्लिट एसी को 3 एनर्जी स्टार मिला है, इसके डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट पैनल काफी आकर्षक दिया गया है। ऊपर में एलईडी पैनल दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।