Move to Jagran APP

नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन, 6 अप्रैल से शुरू होगी सेल

Redmi Note 12 5G Xiaomi ने Redmi Note 12 5G का 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में सिर्फ 20999 रुपये (बैंक ऑफर सहित) में लॉन्च किया है। आइए डिटेल से जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर और कीमत के बारे में । (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 31 Mar 2023 05:10 PM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 05:10 PM (IST)
नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन, 6 अप्रैल से शुरू होगी सेल
Xiaomi has launched a 256GB storage variant of the Redmi Note 12 5G in India

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने इसी साल जनवरी में Redmi Note 12 5G लाइनअप को भारतीय बाजार में पेश किया था। भारत में नोट 12 लाइनअप में चार स्मार्टफोन - Redmi Note 12, Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, और Redmi Note 12 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया था। अब, Xiaomi ने Redmi Note 12 5G को भारतीय बाजार में 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। 

loksabha election banner

Redmi Note 12 5G भारत में कीमत

Redmi Note 12 5G पहले केवल दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था, Redmi Note 12 5G की कीमत 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 17,999, जबकि 6GB RAM + 128GB वैरिएंट 19,999 रुपये रुपये थी। अब, Redmi ने 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Redmi Note 12 5G का तीसरा स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपए है।

फोन की सेल 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन के साथ शुरू होगी। यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ अमेजन और आधिकारिक MI स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Redmi Note 12 5G को भारत में फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Redmi Note 12 5G की स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 12 5जी में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ तक की अडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ तक का टच सैंपलिंग रेट और पिक्सेल डेंसिटी है। यह 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। Redmi Note 125G का डिस्प्ले भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

स्मार्टफोन मे इंटीग्रेटेड एड्रेनो 619 GPU के साथ 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट है। Redmi Note 12 5G 11GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन MIUI 13 बेस्ड Android 12 पर रन करता है।

Redmi Note 12 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमेरी कैमरा है। फोन मे हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर और एक LED फ्लैश है। हैंडसेट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP के फ्रंट कैमरा है। Note 12 5G 5000mAh बैटरी यूनिट से लैस है। यह टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 33W फास्ट चार्जिंग (रिटेल बॉक्स में शामिल 33W एडॉप्टर) को सपोर्ट करता है। Note 12 5G में एक (हाइब्रिड) माइक्रो-एसडी कार्ड, एक 3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही एक IR ब्लास्टर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.