Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है Xiaomi का नया स्मार्टफोन, 6,100mAh बैटरी के साथ मिलेगा Leica का कैमरा; साथ में HyperOS 2.0

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:00 AM (IST)

    Xiaomi 15S Pro गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। इसमें कंपनी का पहला 3nm 10-कोर XRING 01 चिपसेट है। ये फोन 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Leica-बैक्ड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6100mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये HyperOS 2.0 पर चलता है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Xiaomi 15S Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 15S Pro को बीते गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये चीनी OEM का पहला हैंडसेट है, जिसमें इन-हाउस 3nm 10-कोर XRING 01 चिपसेट है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM के साथ 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है और ये Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है। Xiaomi 15S Pro में Leica-बैक्ड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है। इसमें 6,100mAh की बैटरी भी दी गई है, जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 15S Pro की कीमत और उपलब्धता

    Xiaomi 15S Pro की कीमत चीन में 16GB + 512GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 5,499 (लगभग 65,500 रुपये) रखी गई है। जबकि, 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,500 रुपये) तय की गई है। फोन को ड्रैगन स्केल फाइबर वर्जन और फार स्काई ब्लू फिनिश में उपलब्ध है। हैंडसेट फिलहाल देश में ऑफिशियल ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Xiaomi 15S Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Xiaomi 15S Pro में 6.73-इंच 2K (3,100×1,440 पिक्सल) OLED LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल, 1,920Hz PWM डिमिंग रेट, और Xiaomi का सिरेमिक ग्लास 2.0 प्रोटेक्शन है। स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision को भी सपोर्ट करती है। हैंडसेट कंपनी के लेटेस्ट 3nm 10-कोर XRING 01 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें Immortalis-G925 GPU के साथ 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ये Xiaomi के HyperOS 2.0 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है।

    फोटोग्राफी के लिए, Xiaomi 15S Pro में Leica-बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.31-इंच Light Fusion 900 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें f/1.44 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल Samsung S5KJN1 सेंसर के साथ 115-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है, जिसमें f/2.2 अपर्चर और मैक्रो फंक्शनैलिटी है। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है, जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम, 10x इन-सेंसर लॉसलेस जूम, f/2.5 अपर्चर, और OIS सपोर्ट है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल OV32B40 फ्रंट कैमरा है, जिसमें f/2.0 अपर्चर है।

    Xiaomi 15S Pro में 6,100mAh बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए, हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, Beidou, Galileo, GLONASS, GPS, NavIC, NFC, और USB Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं। फोन में IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट बिल्ड है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। स्मार्टफोन का साइज 161.3×75.3×8.33mm है और वजन 216 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?