Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार्बन फाइबर से बना दुनिया का पहला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 07:41 AM (IST)

    दुनिया के पहला कार्बन फाइबर से बने स्मार्टफोन Carbon 1 MK II से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन में 1K और 3K अल्ट्रा-थिन फिलामेंट का इस्तेमाल किया गया ...और पढ़ें

    Carbon 1 MK II स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Carbon ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन Carbon 1 MK II ग्लोबली लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है, जो कार्बन फाइबर मोनोकॉक से बना है। इसके अलावा फोन की बॉडी में 1K और 3K अल्ट्रा-थिन फिलामेंट का उपयोग किया गया है। ये फिलामेंट्स इसे स्टील से अधिक मजबूत और एल्युमीनियम से हल्का बनाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carbon 1 MK II की स्पेसिफिकेशन

    Carbon 1 MK II स्मार्टफोन में HyRECM तकनीक का उपयोग किया गया है। यह हैंडसेट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन 6.01 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2160X1080 पिक्सल है। साथ ही इसमें सक्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में MediaTek Helio P90 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।       

    कैमरा सेक्शन

    Carbon 1 MK II के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 16MP के दो सेंसर मौजूद हैं। जबकि इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। 

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    Carbon 1 MK II स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस के साथ दो वर्ष तक सॉफ्टवेयर और हर महीने सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। 

    Carbon 1 MK II का वजन 

    कंपनी का कहना है कि Carbon 1 MK II स्मार्टफोन का वजन 125 ग्राम है। इसकी मोटाई 6.3 mm है और इसमें पांच प्रतिशत से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

    Carbon 1 MK II की कीमत 

    Carbon 1 MK II स्मार्टफोन की कीमत 799 यूरो यानी करीब 70,000 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा।