Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत भी है कम

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:47 PM (IST)

    Vivo V50 Lite स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट भी लॉन्च हो गया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस फोन का 4जी वेरिएंट लॉन्च किया था। इन दोनों फोन की कुछ-कुछ स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं। Vivo V50 Lite 5G को फिलहाल स्पेन में लॉन्च किया है। फिलहाल इसके इंडिया लॉन्च को लेकर कंपनी ने कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है।

    Hero Image
    Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन की कई खूबियां Vivo V50 Lite के 4G वेरिएंट से मिलती जुलती हैं, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही कुछ सलेक्टेड मार्केट में लॉन्च किया है। वीवो ने फिलहाल Vivo V50 Lite स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वीवो वी50 स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था। Vivo V50 Lite के 5G वेरिएंट को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 6500mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

    Vivo V50 Lite 5G की कीमत

    Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन को 399 यूरो (करीब 37,200 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस फोन को फिलहाल स्पेन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को पर्पल, ब्लैक, सिल्क ग्रीन और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Vivo V50 Lite 5G की खूबियां

    Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन को 6.77-इंच के full-HD+ (1,080x2392 pixels) 2.5D pOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 1,800 निट्स है, जो SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 के साथ लॉन्च किया गया है।

    Vivo का यह फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जो 12GB की LPDDR4X RAM और 512GB का UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। वहीं वीवो ने इस फोन के 4जी वेरिएंट को Snapdragon 685 चिप के साथ लॉन्च किया है।

    कैमरा की बात करें तो Vivo V50 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं 4जी वेरिएंट में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का था। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Vivo V50 Lite 5G स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल नैनो SIM, 5G, 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, OTG, Bluetooth 5.4 और USB Type-C कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। यह फोन IP65 रेटिंग और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप-रजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Vivo Y19e भारत में लॉन्च, 5500mAh की है बैटरी; कीमत 7,999 रुपये