Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y19e भारत में लॉन्च, 5500mAh की है बैटरी; कीमत 7,999 रुपये

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 04:45 PM (IST)

    Vivo ने भारत में अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y19e लॉन्च किया है जो बजट-फ्रेंडली कीमत में शानदार फीचर्स ऑफर करता है। फोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन Unisoc T7225 प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 13-मेगापिक्सल AI डुअल कैमरा 6.74-इंच डिस्प्ले और 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

    Hero Image
    Vivo Y19e को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Y19e को भारत में चीनी ब्रांड की लेटेस्ट Y सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। ये नया मॉडल बजट-फ्रेंडली ऑप्शन के रूप में दो कलर ऑप्शन और सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है। Vivo Y19e में Unisoc T7225 प्रोसेसर है और इसमें 13-मेगापिक्सल का AI-बैक्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo Y19e में 6.74-इंच का डिस्प्ले है और ये 5,500mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Y19e की भारत में कीमत

    Vivo Y19e की कीमत भारत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है। ये मैजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। अभी इसे फ्लिपकार्ट, वीवो-इंडिया ई-स्टोर और मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

    Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल सिम (नैनो) Vivo Y19e में FunTouch OS 14 है, जो Android 14 पर बेस्ड है और इसमें 6.74-इंच का HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये ऑक्टा-कोर Unisoc T7225 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Vivo Y19e में AI-बैक्ड डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/2.2 अपर्चर) और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (f/3.0 अपर्चर) शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल सेंसर (f/2.2 अपर्चर) दिया गया है। हैंडसेट AI Erase और AI Photo Enhance जैसे कई AI-बेस्ड फीचर्स सपोर्ट करता है।

    Vivo Y19e के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.2, FM रेडियो, GPS, OTG, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS और Wi-Fi शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका बिल्ड IP64-रेटेड है। हैंडसेट में SGS और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन होने का दावा है, जो इसे ड्रॉप्स और शॉक्स से बचाता है।

    Vivo Y19e में 5,500mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज पर 19 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक और 22.5 घंटे तक Spotify म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। इसका साइज 167.3 x 76.95 x 8.19mm है और वजन करीब 199 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया V50 का Lite वर्जन, 6,500mAh बैटरी से है लैस; इतनी है कीमत