Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा, 4600mAh बैटरी और Snapdragon 778G चिपसेट के साथ आया Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें सभी फीचर्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 06:30 PM (IST)

    Vivo V29 स्मार्टफोन को कंपनी ने पेश कर दिया है। Vivo का यह फोन यूरोप में लॉन्च किया गया है। इस फोन की हाइलाइट्स की बात करें तो इसे Snapdragon 778G चिपसेट 4600mAh की बैटरी 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में 8GB की रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।

    Hero Image
    Vivo V29 Launched WIth 50MP Camera 4600mAh Battery and Snapdragon 778 Soc.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo ने अपनी पॉपुलर V सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo V29 सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo V29 से पर्दा उठा दिया है। यह फोन यूरोप में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V29 के हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Qualcomm के ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है। यहां हम आपको फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Vivo V29 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

    डिस्प्ले : Vivo V29 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज्योलूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेनसिटी 452 PPI है।

    प्रोसेसर और रैम : इस तो फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU दिया गया है। वीवो के इस फोन में 8GB की रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    बैटरी और दूसरे फीचर्स : Vivo का दावा है कि यह फोन मात्र 18 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है। इस फोन में eSIM का सपोर्ट दिया गया है, जो IP68 रेटिंग, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। Vivo V29 स्मार्टफोन में अल्ट्रा-लार्ज vc बायोनिक कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

    Vivo V29 स्मार्टफोन को पीक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। संभव है कि कंपनी जल्द ही Vivo V29 Pro मॉडल को भी लॉन्च करेगी। Vivo V29 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।