Vivo V27 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, बेहतरीन कर्व्ड डिस्प्ले और शानदार बैटरी के साथ मिलते हैं कई खास फीचर्स
Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V27 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है। इस फोन को आज यानी 1 मार्च को लॉन्च किया ग ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo V27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान भारत में आज यानी 1 मार्च को पेश किया गया। Vivo V27 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन-Vivo V27 और Vivo V27 प्रो शामिल हैं। दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
Vivo V27 सीरीज के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Vivo V27 सीरीज में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन है।Vivo V27 में डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है, जबकि V27 Pro डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Vivo V27 सीरीज का कैमरा
दोनों डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राथमिक सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन फोन में आगे की तरफ ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Vivo V27 सीरीज की बैटरी
नई Vivo सीराज के दोनों डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा इन फोन में 4,600mAh की बैटरी भी दी गई है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इन फोन्स में 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
Vivo V27 सीरीज की कीमत
Vivo V27 के 8GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 23 मार्च से उपलब्ध होगा।
वहीं वीवो V27 प्रो के 8GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GBरैम +256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की प्रीबुकिंग आज यानी 1 मार्च से शुरू हो रही है और फोन 6 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।दोनों डिवाइस दो कलर ऑप्शन- नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू में उपलब्ध हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।