विवो का ट्रिपल धमाका, एक साथ पेश होंगे तीन नए स्मार्टफोन, Vivo V27 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स
Vivo V27 Series Launching In India वीवो की नई सीरीज Vivo V27 पेश होने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारियों में ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीवो अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी पेशकश के साथ आने की तैयारियों में है। कंपनी एक नहीं बल्कि तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। यानी वीवो अपनी नई पेशकश के साथ ट्रिपल धमाके की प्लानिंग में है।
दरअसल वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo V27 सीरीज के तहत पेश किए जा रहे हैं। कंपनी ग्राहकों के लिए नई सीरीज में Vivo V27, Vivo V27 Pro, Vivo V27e पेश करेगी। अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी वीवो V27 सीरीज को 1 मार्च को लॉन्च कर रही है। आइए Vivo V27 Series के नए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V27 Series का डिजाइन लुभाएगा ग्राहकों का दिल
कंपनी अपनी नई सीरीज को कलर चेजिंग बैक डिजाइन फीचर के साथ ला रही है। हालांकि इस फीचर को कंपनी पहले ही अपनी V23 Series में पेश कर चुकी है। माना जा रहा है कि नए स्मार्टफोन स्लीक डिजाइन में लाए जाएगें।
Vivo V27 Series में डिजाइन भी होगा खास
नई सीरीज में लाए जाने वाले स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले पेश किया जाएगा। यही नहीं नए फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ पेश होंगे।
चिपसेट और बैटरी भी होगी कमाल
वहीं चिपसेट की बात करें तो, वीवो की नई सीरीज MediaTek Dimensity 7200 के साथ पेश हो सकती है। हालांकि, प्रो वर्जन की बात करें तो डिवाइस Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आ सकता है।
When it comes to the design of the all new #vivoV27Series, let the curves do the talking.
Enjoy the 120Hz 3D Curved Display with Ultra Slim Design and be in the spotlight.
Know more: https://t.co/6YMNJ9safW#TheSpotlightPhone #DelightEveryMoment pic.twitter.com/wzLL6x6vW0
— vivo India (@Vivo_India) February 23, 2023
बैटरी की बात करें तो, वीवो V27 सीरीज 4500mAh की बैटरी के साथ पेश हो सकती है। इसके अलावा फोन की बैटरी 67वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश हो सकती है।
इस कीमत पर पेश हो सकते हैं नए स्मार्टफोन
कीमत की बात करें तो, वीवो की V27 सीरीज 30,000 रुपये के बेस प्राइस के साथ पेश हो सकती है। हालांकि, नई सीरीज की कीमत को लेकर वीवो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।