Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V19 स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2020 01:09 PM (IST)

    Vivo V19 स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतार दिया गया है जो कि 25 मार्च से आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा (फोटो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo V19 स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V19 स्मार्टफोन का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि ​जल्द ही यह भारत समेत अन्य देशों में भी दस्तक दे सकता है। Vivo V19 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसे पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए Vivo V17 (Review) का रिब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V19 की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत IDR 4,299,000 यानि करीब 22,100 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल को IDR 4,999,000 करीब 25,700 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और यह 25 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की इंडोनेशियन वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। यह फोन क्रिस्टल व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

    Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन्स

    Android 10 ओएस पर आधारित Vivo V19 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन को octa-core Snapdragon 675 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें Adreno 612 जीपीयू दिया गया है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

    फोटोग्राफी के लिए Vivo V19 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सुपर वाइड एंगल सेंसर, 2MP का सुपर मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर ​मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ​ आती है।