Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने 32 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और स्मार्टफोन Vivo V15 किया लॉन्च, जानें कीमत

    Vivo V15 को पहले ही थाइलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo V15 के कई फीचर्स Vivo V15 Pro से मिलते हैं

    By Harshit HarshEdited By: Updated: Mon, 25 Mar 2019 08:40 AM (IST)
    Vivo ने 32 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और स्मार्टफोन Vivo V15 किया लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने पिछले महीने Vivo V15 Pro को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब कंपनी ने 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ ही Vivo V15 को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को पहले ही थाइलैंड और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo V15 के कई फीचर्स Vivo V15 Pro से मिलते हैं। Vivo V15 में Vivo V15 Pro की तरह ही 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo V15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P70 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन में डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट और ड्यूल 4G सिम स्लॉट दिया गया है।

    Vivo V15 कैमरा फीचर्स

    फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है। दो अन्य कैमरे 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दिए गए हैं।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें।

    Vivo V15 ऑपरेटिंग सिस्टम

    फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का फिंगरप्रिटं स्कैनर बैक में दिया गया है।

    Vivo V15 कीमत और उपलब्धता

    इसे भारत में Rs. 23,990 में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है। फोन को रॉयल ब्लू, फ्रोजन रेड और ग्लैमर रेड कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे आप अभी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। Vivo V15 Pro खरीदें यहां। 

    यह भी पढ़ें:

    अभी तक नहीं बनवाया है Voter Id कार्ड तो इस तरह ऑनलाइन करें अप्लाई

    Samsung से Oppo तक ये हैं ट्रिपल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, कीमत 14,990 रु से शुरू

    Android Q को अपने स्मार्टफोन में करें इंस्टॉल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स