Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Q को अपने स्मार्टफोन में करें इंस्टॉल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 22 Mar 2019 10:20 AM (IST)

    यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि आप अपने फोन में एंड्रॉइड Q कैसे इंस्टॉल और डाउनलोड कर सकते हैं

    Android Q को अपने स्मार्टफोन में करें इंस्टॉल, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल का नया एंड्रॉइड Q ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इसे बीटा वर्जन में पेश किया गया है। सबसे पहले इस अपडेट को गूगल पिक्सल डिवाइसेज में दिया गया है। इसमें पिक्सल 2, पिक्सल 2XL, पिक्सल 3, पिक्सल 3XL स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अगर आप भी पिक्सल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप भी एंड्रॉइड Q अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले यह ध्यान रखना जरुरी है कि फोन अपडेट करने से पहले अपना डाटा बैकअप जरुर लें। यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि आप अपने फोन में एंड्रॉइड Q कैसे इंस्टॉल और डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिक्सल स्मार्टफोन में इस तरह करें एंड्रॉइड Q बीटा वर्जन अपडेट:

    • यूजर्स को सबसे पहले google.com/android/beta पर जाना होगा।
    • इसके बाद एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करना होगा।
    • एनरोल हो जाने के बाद यूजर्स को एक नोटीफिकेशन आएगी। इसमें लिखा होगा की आपका सिस्टम अपडेट के लिए तैयार है।
    • इसके बाद आपके बाद इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा। इंस्टॉल करने के बाद आपको स्मार्टफोन रीसेट करना होगा।
    • इसके बाद आपके स्मार्टफोन में एंड्रॉयड Q बीटा आ जाएगा।

    अगर आप वापस अपने पुराने वर्जन मे आना चाहते हैं तो बीटा वेबसाइट पर जाकर ऑप्ट ऑउट ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास अगले 24 घंटों के दौरान एक अपडेट आएगा। इस अपडेट के बाद आपको स्मार्टफोन रीसेट करना होगा।

    Android Q बीटा:

    इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को Android Q के आधिकारिक बीटा के तौर पर रोल आउट किया गया है। गूगल के वाइस प्रेसिडेंट (इंजीनियरिंग) ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए ऐप डेवलपर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य फीचर्स के बारे में बताया है। Android Q में अतिरिक्त प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी पर फोक्स किया जाएगा। ऐप डेवलपर्स इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के कैमरा फीचर जैसे कि डेप्थ मोड में अधिक 3D फिल्टर्स, कस्टमाइज्ड बोकेह फिल्टर्स आदि दिए जा सकते हैं। साथ ही, इसमें ऐप को लोड होने में कम समय लगेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Dish TV सब्सक्राइबर्स अपने पैक को कर सकते हैं मॉडिफाई, जानें कैसे

    इस तरह ऑनलाइन कर पाएंगे ट्रेन टिकट कैंसिल, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    आधार कार्ड से इस तरह लिंक करें अपना UAN, Claim में होगी आसानी