Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई Vivo Watch 3, मिलेगा 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड; जानें कीमत

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 02:15 PM (IST)

    Vivo Watch 3 Launched वीवो वॉच 3 505mAh बैटरी यूनिट से लैस है जो 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है। स्मार्टवॉच का वजन लगभग 36 ग्राम है और यह लगभग 13.7 मिमी मोटी है। वीवो की नई स्मार्टवॉच कंपनी के ब्लूओएस के साथ प्री-लोडेड आती है। वीवो वॉच 3 में AOD सपोर्ट है और यह 100 से अधिक वॉचफेस के साथ प्री-लोडेड आता है।

    Hero Image
    वीवो वॉच 3 में AOD सपोर्ट है और यह 100 से अधिक वॉचफेस के साथ प्री-लोडेड आता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X100 और Vivo X100 Pro के साथ , Vivo ने चीनी बाजार में Vivo Watch 3 भी पेश किया है। वीवो वॉच 3 में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ एक स्क्वायर डायल है। स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील बॉडी है और यह रबर और चमड़े के स्ट्रैप वेरिएंट में उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टवॉच में एक डिजिटल क्राउन है जो यूजर को यूआई के माध्यम से नेविगेट करने में मदद करता है। आइए जानते हैं स्मार्टवॉच में और कौन-कौन से फीचर देखने को मिलता है।

    Vivo Watch 3 की कीमत

    वीवो वॉच 3 ब्लूटूथ और eSIM वेरिएंट में आता है। ब्रांड स्मार्टवॉच को सॉफ्ट रबर स्ट्रैप और लेदर स्ट्रैप ऑप्शन में पेश कर रहा है। वीवो वॉच 3 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ब्लूटूथ वाली स्मार्टवॉच की कीमत आरएमबी 1099 (लगभग 12,550 रुपये) है ये रबड़ वाले स्ट्रैप के साथ आती है।

    ये भी पढ़ें: Threads App में नजर आएगा अब अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन, Instagram पर नहीं पड़ेगा कोई असर

    अगर आप इसे लेदर में खरीदना चाहते हैं तो आपको आरएमबी 1199 (लगभग 13,700 रुपये) देने होंगे। एलटीई (ई-सिम) सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच की कीमत आरएमबी 1299 (लगभग 14,850 रुपये) है।

    Vivo Watch 3 की स्पेसिफिकेशन्स

    वीवो वॉच 3 में AOD सपोर्ट है और यह 100 से अधिक वॉचफेस के साथ प्री-लोडेड आता है। स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के के साथ आती है। वीवो की नई स्मार्टवॉच में 8-चैनल हेअर रेट मॉनिटरिंग और 16 चैनल ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के साथ एक स्टार रिंग स्टाइल सेंसर लेआउट है। कंपनी ने वॉच 3 को इन-हाउस डीप लर्निंग एआई हार्ट रेट फ्यूजन एनालिसिस टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है।

    ये भी पढ़ें: YouTube गलत तरीके से रख रहा यूजर्स पर निगरानी, Ad Blocker मामले में कंपनी पर फाइल हुआ केस

    Vivo Watch 3 के फीचर्स

    • डिस्प्ले: 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन और गोल डायल के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले
    • प्रोसेसर: बेस्टटेक्निक BES2700BP SoC
    • सॉफ्टवेयर: जोवी एआई के साथ ब्लूओएस
    • मेमोरी और स्टोरेज: 64 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज
    • बैटरी: 505mAh बैटरी, 16 दिन तक की बैटरी लाइफ
    • सेंसर: ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जाइरोस्कोप, एयर प्रेशर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और लाइट सेंसर