Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना Instagram डिलीट किए भी कर पाएंगे Threads का अकाउंट रिमूव, ये है पूरी प्रोसेस

    Threads New Feature थ्रेड्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो थ्रेड्स को डिलीट करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन इंस्टाग्राम की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अगर हां तो इंस्टाग्राम अकाउंट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अब थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन मिल रहा है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 14 Nov 2023 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    बिना इंस्टाग्राम छोड़े डिलीट कर सकते हैं थ्रेड्स अकाउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। थ्रेड्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो थ्रेड्स को डिलीट करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अगर हां तो अब इंस्टाग्राम अकाउंट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्रेड्स अकाउंट कर सकेंगे अब डिलीट

    दरअसल, इंस्टाग्राम हेड (Adam Mosseri) ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि थ्रेड्स के नए ऐप में यूजर्स के लिए एक नया ऑप्शन पेश किया गया है। इस ऑप्शन के साथ थ्रेड्स यूजर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

    थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के साथ इसका असर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पड़ता नजर नहीं आएगा। थ्रेड्स ऐप में यह नया ऑप्शन आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स को नजर आएगा।

    ऐसे करें थ्रेड्स अकाउंट डिलीट

    • थ्रेड्स अकाउंट डिलीट करने के लिए यूजर को सबसे पहले अकाउंट Settings पर आना होगा।
    • यहां Account पर क्लिक करने के बाद Delete या Deactivate Profile पर क्लिक करने की जरूरत होगी।

    Deactivate Profile करने के साथ यूजर दोबारा अकाउंट को जॉइन कर सकता है। लेकिन अकाउंट को Delete किया जाता है तो मेटा की ओर से यूजर की प्रोफाइल और सारी पोस्ट को डिलीट कर दिया जाएगा। हालांकि, इन दोनों ही स्थितियों में यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Voice Chat: 128 ग्रुप मेंबर्स के साथ लाइव होंगी अब बातें, वॉट्सऐप ने पेश किया नया फीचर

    क्यों आया थ्रेड्स पर नया फीचर

    दरअसल, थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने के ऑप्शन को लाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वहीं, इस साल सितंबर में ही ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि थ्रेड्स टीम यूजर्स के लिए इस तरह के फीचर को लाने पर काम कर रही है।

    थ्रेड्स के नए फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

    थ्रेड्स के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करना जरूरी होगा। हालांकि, अगर ऐप अपडेट करने के बाद भी आप अकाउंट सेटिंग में इस ऑप्शन को नहीं पा रहे हैं तो इसके लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा। यह नया फीचर धीरे-धीरे रोलाउट किया जा रहा है।