Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo S17 Series: AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा पॉवरफुल प्रोसेसर, 12GB रैम के साथ लॉन्च हुए ये 3 स्मार्टफोन

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Wed, 31 May 2023 07:08 PM (IST)

    Vivo S17 Series Launched वीवो एस17 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Vivo S17 Vivo S17t और Vivo S17 Pro शामिल हैं। ये डिवाइस ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और चीन में इनकी बिक्री 8 जून से शुरू होगी। (फाइल फोटो-Vivo)

    Hero Image
    Vivo has officially launched the Vivo S17 series smartphones in China today

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वीवो ने आज चीन में वीवो एस17 सीरीज के स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया है। नई लॉन्च की गई वीवो एस17 सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Vivo S17, Vivo S17t, और Vivo S17 Pro शामिल हैं। लॉन्च किया गया वीवो एस 17 सीरीज़ का स्मार्टफोन 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैनिला एस17 मॉडल को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778जी+ एसओसी चिपसेट दिया गया है। तीनों स्मार्टफोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 4,600mAh की बैटरी दी गई है।

    Vivo S17 सीरीज की कीमत

    वीवो एस17 माउंटेन सी ग्रीन, पिंक और ब्लैक कलर में आता है। वहीं, S17 Pro माउंटेन सी ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वीवो S17 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,084 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले 12GB रैम मॉडल की कीमत CNY 2799 (लगभग 32,600 रुपये) है।

    Vivo S17t केवल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,900 रुपये) है। जहां तक वीवो एस17 प्रो की कीमत की बात है, तो इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3099 चीनी युआन (लगभग 36,040 रुपये) है। S17 Pro के 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3299 (लगभग 38,400 रुपये) और CNY 3499 (लगभग 40,800 रुपये) है। ये डिवाइस ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और चीन में इनकी बिक्री 8 जून से शुरू होगी।

    Vivo S17, VIvo S17t, Vivo S17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

    वीवो एस17, वीवो एस17टी और वीवो एस17 प्रो मॉडल में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2800 x 1260 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ड्युअल नैनो सिम सपोर्टेड स्मार्टफ़ोन Android 13 को OriginOS 3 के साथ आते हैं।

    बेस वीवो एस17 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ एसओसी चिपसेट से लैस है, जबकि वीवो एस17टी मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है। इस बीच, वीवो एस17 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 एसओसी चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और UFS 3.1 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।

    Vivo S17, VIvo S17t, Vivo S17 Pro के फीचर्स

    वीवो S17 सीरीज के 50-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे डिस्प्ले के साथ आता है। वीवो S17 और वीवो S17t वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर है।

    दूसरी ओर, वीवो एस17 प्रो के ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ओआईएस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सभी हैंडसेट के रियर कैमरा यूनिट के साथ एलईडी फ्लैश पैनल के साथ एक रिंग लाइट दी गई है।

    Vivo S17, VIvo S17t, Vivo S17 Pro की खासियत

    तीनों फोन 4,600mAh की बैटरी पैक करते हैं और 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और ऑडियो जैक के साथ आते हैं। सुरक्षा के लिए, हैंडसेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर से लैस हैं। फोन वाईफाई 6, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं।