48 घंटे की बैटरी और ENC सपोर्ट के साथ आता है ये ईयरबड, कीमत 1300 रुपये से कम
Truke ने हाल ही में अपने नए ईयरबड्स Buds A1 को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1300 रुपये से कम है। इसमें आपके ENC फीचर मिलता है। इसके साथ ही इसे एक बार चार्ज करने पर आप 48 घंटे की बैटरी पा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय ब्रांड Truke ने भारत में नए बड्स A1 TWS को लॉन्च किया है। इसमें आपको ANC सपोर्ट, 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। ये 2000 रुपये कीमत में आने वाले ईयरबड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Truke Buds A1 की कीमत
Truke Buds A1 की रिटेल कीमत 1,499 रुपये है, लेकिन यह 3 मार्च से 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इन ईयरबड्स को आप अमेजनइंडिया के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।बता दे कि कंपनी इन ईयरबड्स को ब्लैक और ब्लू कलर में पेश कर रही है।
Truke Buds A1 के स्पेसिफिकेशंस
Truke Buds A1 इन-ईयर स्टाइल वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स हैं और अंडाकार आकार के टेक्सचर वाले क्लासिक केस डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें आपको 30dB तक के हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के लिए सपोर्ट मिलता है।
इसमें आपको एम्बिएंट ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलती है, जो जरूरत पड़ने पर आवाज निकालने में मदद करता है। इसके अलावा एक क्वाड-माइक सेटअप भी है, जो क्लीयर कॉल के लिए ENC (एनवारमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) को भी सपोर्ट करता है।
इसमें 50ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी है। ईयरबड्स को 48 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम देने और USB-C-आधारित फास्ट चार्जिंग के साथ आने का दावा किया गया है, जिससे 10 मिनट के चार्जिंग समय में 10 घंटे तक सुनने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा इसमें एक IPX4 रेटिंग, टच कंट्रोल और SBC और AAC ऑडियो कोडेक के लिए सपोर्ट शामिल है।
10mm रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स
Truke के इन ईयरबड्स में 10mm रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स मिलते हैं और इसमें चार EQ मोड्स- डायनामिक ऑडियो, बास बूस्ट मोड, मूवी मोड और डिफॉल्ट बैलेंस्ड मोड के लिए सपोर्ट भी है। Buds A1 ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ संगत है और इसमें पेयरिंग को और तेज बनाने के लिए वन स्टेप इंस्टेंट पेयरिंग तकनीक भी है।
ट्रूक इंडिया के सीईओ, श्री पंकज उपाध्याय ने कहा कि हमारा नया प्रोडक्ट Buds A1 हमारे कंज्यूमर्स को किफायती मूल्य पर मेड-इन-इंडिया प्रीमियम-क्वालिटी ऑडियो एक्सेसरी देनेके हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हम अपने यूजर्स के समग्र अनुभव को बढ़ाने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सुविधाओं के साथ सबसे सस्ता TWS पेश कर रहे हैं।
हमें पूरा विश्वास है कि कंज्यूमर इस प्रोडक्ट की सराहना करेंगे, जो प्रीमियम साउंड क्वालिटी और समर्पित मूवी मोड के साथ 3 EQ मोड की भी सुविधा देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।