Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो 2018 बनाम रेडमी 5A

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jan 2018 03:32 PM (IST)

    सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 प्रो 2018 पेश कर दिया है, जानें इसकी खासियतें

    एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो 2018 बनाम रेडमी 5A

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो (2018) पेश कर दिया है। कंपनी के इस फोन की कीमत करीब 9200 रुपये रखी गई है। फोन इस महीने के अंत तक वियतनाम के अलावा अन्य बाजार में भी मिलने लगेगा। भारत में यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की टक्कर शाओमी के रेडमी 5A से होगी। जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स में क्या है खास:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी J2 प्रो 2018 की स्पेसिफिकेशन्स:

    सैमसंग का यह फोन तीन कलर वैरिएंट्स ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में आएगा। फोन में 5 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग को इस फोन में कम से कम एचडी पैनल दिया जाना चाहिए था। स्मार्टफोन में 1.4GHz क्वैड-कोर चिपसेट दिया गया है। अभी फोन में प्रोसेसर के बारे में बताया नहीं गया है। लेकिन खबरों की माने तो इसमें स्नैपड्रगन 425 SoC दिया जा सकता है। यही प्रोसेसर शाओमी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेडमी 5A में दिया गया है। फोन में 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    कैमरा की बात करें तो फोन में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। फोन को पावर बैकअप देने का काम 2600 mAh की बैटरी करेगी।

    स्पेसिफिकेशन्स के मामले में इस डिवाइस का मुकाबला शाओमी रेडमी 5A से होगा। हालंकि, सैमसंग के इस फोन की कीमत इस डिवाइस से अधिक होगी।

    रेडमी 5A के फीचर्स:

    शाओमी के इस फोन को देश का स्मार्टफोन नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि इस फोन को भारत में ही असेम्बल किया जाएगा। इस फोन का भारतीय वर्जन दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। इसी के साथ रेडमी 5A का 3GB रैम/32GB स्टोरेज वर्जन सिर्फ भारत में उपलब्ध है। इस फोन की खासियत यह है की इसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक एंट्री-लेवल फोन है। एंट्री लेवल फोन होने के बावजूद कंपनी ने फोन में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स उपलब्ध कराई हैं।

    रेडमी 5A में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम फोन MIUI9 आधारित एंड्रॉयड नॉगट पर कार्य करता है। फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

    कैमरा की बात करें तो फोन 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज पर स्टैंड-बाय मोड पर फोन की 8 दिन की बैटरी लाइफ है।
     

    यह भी पढ़ें:

    अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स

    जियो Vs एयरटेल Vs वोडा Vs आइडिया: 70GB डाटा में कौन बेहतर जानिए

    एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 448 रु और 509 रु के प्लान में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner