Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो Vs एयरटेल Vs वोडा Vs आइडिया: 70GB डाटा में कौन बेहतर जानिए

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jan 2018 12:31 PM (IST)

    डाटा वॉर के दौर में जानिए कौन-सी टेलिकॉम कंपनी आपको दे रही औरों से ज्यादा बेनिफिट्स

    जियो Vs एयरटेल Vs वोडा Vs आइडिया: 70GB डाटा में कौन बेहतर जानिए

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने देशभर में डाटा वॉर जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। जहां पहले यूजर्स को महीने का 1GB/2GB डाटा मिलता था, वहीं अब प्रति दिन 4GB डाटा तक मिलने लगा है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों के बीच डाटा वॉर होना लाजमी है। अब यूजर्स लम्बी वैलिडिटी के साथ हैवी डाटा प्लान लेना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको इसी की जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70GB डाटा वॉर ने ली एंट्री: एक महीने के लिए 1GB प्रति दिन डाटा के बाद अब टेलिकॉम कंपनियों के बीच 70GB डाटा वॉर छिड़ चुका है। आइडिया, जियो, एयरटेल और वोडाफोन सभी कंपनियों ने 70GB डाटा प्लान पेश किए हैं। अलग-अलग ऑपरेटर्स के अनुसार प्लान की कीमतें अलग-अलग हैं। इन प्लान्स के साथ फ्री वॉयस कॉल्स, एसएमएस और फ्री इनकमिंग रोमिंग भी दी जा रही हैं।

    जानते हैं 70GB डाटा प्लान्स के बारे में :

    एयरटेल 448 रु का प्लान: एयरटेल प्रीपेड यूजर्स 448 रुपये में 70GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को 70 दिनों के लिए 70GB डाटा मिलता है। इसके साथ फ्री अनलिमिटेड वॉयस और डाटा बेनिफिट के साथ फ्री रोमिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

    एयरटेल ने हाल ही में वोडाफोन के 199 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए 198 रुपये का पेश किया था। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें 1GB डाटा प्रति दिन के अलावा कोई फायदा नहीं मिलता। इसी कतार में एयरटेल का 199 रुपये का भी प्लान है। यह प्लान 198 रुपये के कई प्लान से बेहतर है। इसमें 1GB प्रति दिन डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलती है।

    जियो का 399 रु का प्लान: रिलायंस जियो यूजर्स को 399 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, एसएमएस, फ्री रोमिंग और 1GB डाटा प्रति दिन मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 70 दिनों की है। इसका मतलब इस पैक में कुल 70GB डाटा मिलता है।

    आइडिया 449 रु का प्लान: आइडिया अपने यूजर्स को 70GB डाटा के साथ 449 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन दे रहा है। इस पैक की वैलिडिटी भी 70 दिनों की है। उपभोक्ताओं को मायआइडियाएप से रिचार्ज करने पर 100 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल सकता है।

    आइडिया ने हाल ही में अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए निरवाना प्लान लॉन्च किए थे। निरवाना प्लान्स 389 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। इसमें 500GB तक डाटा केरी फॉरवर्ड करने की सीमा है। इसमें 100 एसएमएस प्रति दिन, फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग, आइडिया एंटी-थेफ्ट, एंटीवायरस और डैमेज प्रोटेक्शन प्लान के बेनिफिट्स मौजूद हैं। ये लाभ 12 महीने तक उठाए जा सकते हैं।

    वोडाफोन 458 रुपये का प्लान: वोडाफोन का 458 रुपये का प्लान 70GB डाटा का लाभ देता है। कंपनी अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री इनकमिंग रोमिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा देती है। प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है।

    यह भी पढ़ें:

    अमेजन और फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहे कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स

    एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए 448 रु और 509 रु के प्लान में किया बदलाव, पढ़ें डिटेल्स