TECNO POP 7 Pro Launch: 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, कीमत 7000 रुपये से कम
TECNO ने भारत में अपने अगले बजट स्मार्टफोन TECNO POP 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की बजट स्मार्टफोन है जो केवल 7000 रुपये की कीमत में आता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जर मिलता है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। TECNO मोबाइल ने भारत में कंपनी के अगले बजट स्मार्टफोन TECNO POP 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह पिछले साल के लान्च किए गए POP 6 Pro का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 6.56 HD + डिस्प्ले दिया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
TECNO POP 7 Pro की कीमत
TECNO POP 7 Pro को दो स्टोर्ज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 2GB + 64GB मॉडल की कीमत 6,799 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 3GB + 64GB मॉडल की कीमत 7,299 रुपये बताई गई है। इस फोन को आप Amazon.in पर 22 फरवरी से खरीद सकते हैं। बता दें कि POP 7 Pro को एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- iQOO Neo 7 5G: 120W फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ iQOO का ये फोन
TECNO POP 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस
TECNO POP 7 Pro में आपको 6.56-इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 480nits की पीक ब्राइटनेस मिलती हैI प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 12nm प्रोसेसर है, जिसमें MG PowerVR GE-क्लास GPU, 3GB तक रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है।
TECNO POP 7 Pro का कैमरा
इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का रियर कैमरा, सेकेंडरी AI कैमरा और डुअल LED फ्लैश मिलता है। इसके अलावा इस फोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-C और 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।