Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम दाम में आ गए Tecno के फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं पावरफुल

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:03 PM (IST)

    टेक्नो ने भारत में नए दो नए फोल्ड और फ्लिप फोन लॉन्च किए हैं। दोनों में मीडियाटेक Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर है। इन्हें 12GB और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करते हैं। फ्लिप की कीमत 34999 रुपये से शुरू होती है जबकि फोल्ड 79999 रुपये में आया है। इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    भारत में लॉन्च हुए TECNO PHANTOM V Flip 2 और PHANTOM V Fold

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नो ने भारत में Tecno Phantom V Flip 2 और Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट जेनरेशन सीरीज के फोन 13 दिसंबर से अमेजन पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे। टेक्नो का फोल्डेबल फोन 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जबकि फ्लिप की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phantom V Fold2 5G के स्पेक्स

    फोल्ड 2 5G में 6.9 इंच की LTPO एमोलेड इंटरनल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2640 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। बाहरी डिस्प्ले का साइज 3.64 इंच है, इसका रेजॉल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है।

    कवर स्क्रीन कस्टमाइजेशन- इसमें कट पेट्स 2.0, स्मार्ट NFC टैग, 5 कस्टम मिनी गेम्स और 2000+ ऐप सपोर्ट है।

    प्रोसेसर- इसमें ऑक्टा-कोर Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G77 MC9 जीपीयू के साथ काम करता है।

    स्टोरेज- इसमें 8GB+ 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है।

    फोल्डेबल फोन में 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, जियोमैग्नेटिक सेंसर, अंडरस्क्रीन एंबियंट लाइट, अल्ट्रासॉनिक प्रोक्सिमिटी सेंसर है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर मिलते हैं। फोल्ड फोन में 70W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4720mAh की बैटरी दी गई है। इसे ट्रैवलटाइन और मूनडस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

    Phantom V Flip2 5G की खूबियां

    इंटरनल डिस्प्ले- इसमें 6.9 इंच FHD+ 120Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। एक्सटर्नल डिस्प्ले का साइज 3.6 इंच एमोलेड है। जिसका रेजॉल्यूशन 1056x1066 है।

    प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 8020 चिपसेट लगा हुआ है।

    नेटवर्क- 2G / 3G / 4G / 5G

    बैटरी- 4720mAh की बैटरी है, जो 70W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

    कैमरा- इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का सेंसर मिलता है। इसे TUV ब्लू लाइट प्रोटेक्शन मिला हुआ है। 

    दूसरे फीचर्स- यह फोन भी ट्रैवलटाइन और मूनडस्ट ग्रे कलर में आया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी वही फीचर हैं, जो फोल्ड में दिए गए हैं। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, जियोमैग्नेटिक सेंसर, अंडरस्क्रीन एंबियंट लाइट, अल्ट्रासॉनिक प्रोक्सिमिटी सेंसर है। साथ ही फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसमें 2जी, 3जी, 4जी और 5जी सपोर्ट मिलता है। 

    यह भी पढ़ें- Jeff Bezos ने वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, आखिर Amazon को दोबारा क्यों पड़ी अपने फाउंडर की जरूरत