Move to Jagran APP

सैमसंग ने पेश किया Exynos 9820 प्रोसेसर, 5 कैमरा सेंसर समेत ये हैं अन्य खासियतें

इस चिपसेट को सैमसंग की 8nm एलपीपी फिनफेट प्रोसेस तकनीक के साथ बनाया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 03:51 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 07:29 PM (IST)
सैमसंग ने पेश किया Exynos 9820 प्रोसेसर, 5 कैमरा सेंसर समेत ये हैं अन्य खासियतें
सैमसंग ने पेश किया Exynos 9820 प्रोसेसर, 5 कैमरा सेंसर समेत ये हैं अन्य खासियतें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung अगले वर्ष फरवरी 2019 में Galaxy S10 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने अपना लेटेस्ट प्रोसेसिंग चिपसेट Exynos 9820 से पर्दा उठा दिया है। यह ऐसा पहला चिपसेट है जो ट्राई-क्लस्टर सीपीयू के साथ आता है। इस चिपसेट को सैमसंग की 8nm एलपीपी फिनफेट प्रोसेस तकनीक के साथ बनाया गया है। इसे एक डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी दी गई है।

loksabha election banner

Samsung Exynos 9820 चिपसेट: फीचर्स

Exynos 9820 में सैमसंग की तरफ से दो कस्टम-डिजाइंड सीपीयू कोर दिए गए हैं। इसके अलावा दो क्लस्टर्स में दो एआरएम कॉर्टेक्स-A75 सीपीयू कोर और चार एआरएम कॉर्टेक्स-A55 सीपीयू कोर भी मौजूद हैं। सैमसंग ने दावा किया है कि Exynos 9820 में सिंगल कोर की परफॉर्मेंस 20 फीसद और मल्टी-कोर की परफॉर्मेंस में 15 फीसद तेज है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G76MP12 जीपीयू दिया गया है। आपको बता दें कि इसमें दिया गया 12-कोर जीपीयू पिछले साल के मुकाबले परफॉर्मेंस को 40 फीसद बढ़ाता है। यह 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा चिपसेट में LPDDR4X रैम, UFS 2.1 और UFS 3.0 स्टोरेज चिप के लिए सपोर्ट दिया गया है।

Exynos 9820 में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है। आपको बता दें कि Exynos 9820 में 5जी मॉडम नहीं है। यह 4जी के साथ आता है। इस चिपसेट को पांच कैमरा सेंसर 22 एमपी+22 एमपी फ्रंट, 16 एमपी+16 एमपी रियर और आईआर सेंसर तक का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह 30 एफपीएस पर 8K 10-बिट HEVC वीडियो और 150 एफपीएस पर 4K 10-बिट HEVC वीडियो को सपोर्ट करता है। खबरों के मुताबिक, Samsung Galaxy S10 को इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Apple iPad Pro (2018) भारत में 16 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स से कीमत तक पूरी डिटेल

ZenFone Max Pro M1 तीन कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें और क्या होगा खास

iPhone खरीदने का दिखा अलग क्रेज, 1 लाख सिक्के लेकर फोन खरीदने पहुंचा ये शख्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.