Move to Jagran APP

Apple iPad Pro (2018) भारत में 16 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स से कीमत तक पूरी डिटेल

इस बात की जानकारी दो एप्पल प्रीमियम रीसेलर Maple Store और Unicorn Store के जरिए सामने आई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 01:15 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 05:55 PM (IST)
Apple iPad Pro (2018) भारत में 16 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स से कीमत तक पूरी डिटेल
Apple iPad Pro (2018) भारत में 16 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स से कीमत तक पूरी डिटेल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में Apple iPad Pro (2018) 16 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी दो एप्पल प्रीमियम रीसेलर Maple Store और Unicorn Store के जरिए सामने आई है। इसी दिन से ही इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू किए जा चुके हैं। इन्हीं स्टोर्स से इन्हें प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके साथ ही लॉन्च ऑफर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसकी शुरुआती कीमत 71,900 रुपये है।

loksabha election banner

iPad Pro (2018) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

इसका भारतीय कीमत की बात करें तो 11 इंच के iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है। यह इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,03,990 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। इसके अलावा 12.9 इंच के iPad Pro के वाई-फाई मॉडल (64 जीबी) की कीमत 89,900 रुपये है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,03,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,21,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,900 रुपये है।

अब बात करते हैं वाई-फाई और सेल्युलर एडिशन की। 11 इंच के iPad Pro के की कीमत 85,900 रुपये है। यह इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,53,900 रुपये है। इसके अलावा 12.9 इंच के iPad Pro के (64 जीबी) की कीमत 1,03,900 रुपये है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,35,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,71,900 रुपये है।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो बजाज फिनसर्व का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा। साथ ही सिटी और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक तभी मिलेगा जब यूजर इन कार्ड्स के जरिए ईएमआई विकल्प चुनेंगे।

iPad Pro के फीचर्स:

दोनों ही मॉडल में एलसीडी प्रोमोशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये पिक्सल मास्किंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये A12X बायोनिक 7nm प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 1 टीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह आईपैड न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है। इसमें Face ID को भी शामिल किया गया है। यह फीचर ट्रूडेप्थ कैमरा के साथ काम करता है। इसमें एनिमोजी और मिमोजी का भी सपोर्ट किया गया है। इसके अलावा iPad Pro पावर बैंक के तौर पर भी काम करता है।

iPad Pro में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है। यह ट्रू टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसमें यूजर्स 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसी बैटरी लाइफ के 10 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें:

ZenFone Max Pro M1 तीन कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानें और क्या होगा खास

iPhone खरीदने का दिखा अलग क्रेज, 1 लाख सिक्के लेकर फोन खरीदने पहुंचा ये शख्स

Nokia 106 फीचर फोन नए अवतार में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.