Samsung ने Vivo S1 स्मार्टफोन की कीमत में भारत में लॉन्च किया Smart TV
Samsung का UA32N4305ARXXL स्मार्ट टीवी कंपनी के Series 4 TV लाइन अप का हिस्सा है जिसमें 1366 x 768 पिक्सल का LED पैनल दिया गया है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारत में मिड रेंज में स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत कल लॉन्च हुए Vivo S1 स्मार्टफोन की कीमत के बराबर है। इस स्मार्ट टीवी को आप Rs 17,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी का मॉडल नंबर UA32N4305ARXXL है और इसे आप नो-कॉस्ट EMI के साथ Rs 999 प्रति महीने के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर HDFC बैंक की तरफ से 18 महीने तक का EMI ऑफर किया जा रहा है।
Samsung का UA32N4305ARXXL स्मार्ट टीवी कंपनी के Series 4 TV लाइन अप का हिस्सा है जिसमें 1,366 x 768 पिक्सल का LED पैनल दिया गया है। इसमें कंपनी का हाइपर रियल पिक्चर इंजन और PurColour टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्ट टीवी को आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप यूएसबी पोर्ट के जरिए की-बोर्ड और माउस को लिंक करके आप इसे एक कम्प्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे कंपनी 7-इन-1 स्मार्ट टीवी कह रही है जिसमें Netflix, Hotstar, Amazon Video, YouTube, Google Play Movies & TV, Jio Cinema, Zee5, Eros Now, Sony Liv, Sun NXT और YouTube Kids जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें दो HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट दिया गया है। इसके डिस्प्ले फीचर की बात करें तो ये HDR (हाई डायनामिक रेंज), डॉल्वी डिजिटल ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। इसमें 10 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें आप हाई क्वालिटी के ऑडियो म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।