Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M44 5G: 6GB रैम 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता फोन, इन खास फीचर से है लैस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 01:56 PM (IST)

    Samsung Galaxy M44 5G Launched सिंगल-सिम सैमसंग गैलेक्सी M44 5G वन यूआई स्किन के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 को बूट करता है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें 2.84GHz 2.4GHz और 1.8GHz CPU कोर हैं। इसके अलावा डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है।

    Hero Image
    Samsung Galaxy M44 5G फोन कोरिया में ऑफिशियल हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Samsung Galaxy M44 5G फोन कोरिया में ऑफिशियल हो गया है। फोन को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच (167.2 मिमी) पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में डिस्प्ले के सेंटर में वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच, 120Hz रिफ्रेश रेट, पीछे ट्रिपल-कैमरा सेटअप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसे बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। आइए लॉन्च हुए नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानते हैं।

    Samsung Galaxy M44 5G के फीचर्स

    सिंगल-सिम सैमसंग गैलेक्सी M44 5G वन यूआई स्किन के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 को बूट करता है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें 2.84GHz, 2.4GHz और 1.8GHz CPU कोर हैं। इसके अलावा, डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

    ये भी पढ़ें: Vivo ने पेश किया एंड्रॉइड 14 बेस्ड OriginOS 4 अपडेट, इन स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट; मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

    स्मार्टफोन में 6.58-इंच PLS LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन है। डिवाइस में 1TB तक स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

    Samsung Galaxy M44 5G की स्पेसिफिकेशन

    स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 5G सपोर्ट , ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: दिवाली ऑफर: 12GB रैम 50MP कैमरा वाला Motorola का ये फोन मिल रहा 12 हजार रुपये सस्ता, यहां चल रही तगड़ी डील

    फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़िलहाल कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।