Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ने पेश किया एंड्रॉइड 14 बेस्ड OriginOS 4 अपडेट, इन स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट; मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 08:00 PM (IST)

    Vivo unveiled OriginOS 4 ओरिजिनओएस 4 एक वर्चुअल ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ऐप्स खोलने और बंद करने के दौरान वेटिंग टाइम को कम करता है। यह एप्लिकेशन खोलने के समय को 36% तक बढ़ा देता है और डिस्प्ले फ्रेम रेट स्टेबिलिटी को 70% तक बढ़ा देता है। वीवो ने नए ओएस को हल्का भी बनाया है।

    Hero Image
    यह वर्चुअल ग्राफिक्स कार्ड के साथ परफॉरमेंस को बढ़ाता है और बैकग्राउंड प्रोसेस को कम करता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo अपने 2023 डेवलपर कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा है, जहां कंपनी ने अपने एंड्रॉइड 14 बेस्ड ओरिजिनओएस 4 को पेश किया है। बता दें, पिछले महीने कंपनी ने आइकू और वीवो के दो फोन को ये अपडेट दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वर्चुअल ग्राफिक्स कार्ड के साथ परफॉरमेंस को बढ़ाता है और बैकग्राउंड प्रोसेस को कम करता है। आइए डिटेल से जानते हैं नए अपडेट में कौन-कौन से नए फीचर दिए गए हैं और इसका अपडेट मिलना कब से शुरू होगा ।

    परफॉरमेंस

    ओरिजिनओएस 4 एक वर्चुअल ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ऐप्स खोलने और बंद करने के दौरान वेटिंग टाइम को कम करता है। यह एप्लिकेशन खोलने के समय को 36% तक बढ़ा देता है और डिस्प्ले फ्रेम रेट स्टेबिलिटी को 70% तक बढ़ा देता है। वीवो ने नए ओएस को हल्का भी बनाया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बैकग्राउंड प्रोसेस को 20% तक कम कर देगा।

    ये भी पढ़ें: Humane Ai Pin: आपके स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकता है ये नया Ai डिवाइस, पुराने Apple कर्मचारी ने दिया नया विकल्प

    कंपनी के मुताबिक, इससे बिजली की खपत कम होगी और अतिरिक्त 15% स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। कंपनी ने म्यूजिक के लिए एक समर्पित कंप्यूटिंग स्पेस भी शामिल किया है, जो 105 घंटे तक का प्लेटाइम देगा। इसके अलावा, ओरिजिनओएस 4 में मेमोरी फ़्यूज़न 4.0 है, जो बेहतर ऐप स्टार्टअप और बैकग्राउंड ऑपरेशन के लिए मेमोरी इस्तेमाल को अधिकतम करता है।

    कस्टमाइजेशन

    इस बार वीवो ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए 2,000 से अधिक री-डिज़ाइन किए गए आइकन पेश किए हैं। नए अपडेट में कंपनी ने नया वॉलपेपर और नया लॉक स्क्रीन दिया है। ओरिजिनओएस 4 एक मीटिंग असिस्टेंट के साथ आता है, जो एक रियल टाइम में साउंड से टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन करता है। यह ऑनलाइन मीटिंग से ऑटोमैटिक नोट्स ले सकता है।

    एआई ऑफलाइन ट्रांसलेटर

    Vivo ने एआई ऑफलाइन ट्रांसलेटर भी पेश किया है जिसकी मदद से आप ऑफलाइन भी आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने एक नया सुपर पावर-सेविंग मोड शामिल किया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह स्टैंडबाय टाइम 3 घंटे तक बढ़ा सकता है या बैटरी 1% होने पर भी 15 मिनट का कॉल बैकअप दे सकता है।

    ये भी पढ़ें: Diwali WhatsApp Stickers: अपने दोस्त और फैमिली को ऐसे भेजें वॉट्सऐप पर दिवाली स्टिकर्स, इन स्टेप्स को करें फॉलो

    वीवो ओरिजिनओएस 4 रिलीज टाइमलाइन

    दिसंबर 2023

    • Vivo X Fold 2
    • iQOO 11 Pro
    • Vivo X Flip
    • iQOO 11s
    • Vivo X90 Pro+
    • iQOO 11
    • Vivo X90 Pro
    • Vivo X90
    • Vivo X90s

    जनवरी 2024:

    • Vivo X Fold+
    • Vivo X Fold
    • Vivo X Note
    • iQOO 10 Pro
    • iQOO 10
    • iQOO Neo 8 Pro
    • iQOO Neo 8

    फरवरी 2024:

    • Vivo X80 Pro
    • Vivo X90 Pro Dimensity Edition
    • Vivo X80
    • Vivo S17 Pro
    • S17
    • S17e
    • S17t
    • iQOO 9 Pro
    • iQOO 9
    • iQOO Neo 7 Racing
    • iQOO Neo 7
    • iQOO Neo 7 SE

    मार्च 2024:

    • Vivo X70 Pro+
    • X70 Pro
    • X70t
    • X70
    • Vivo S16 Pro
    • S16
    • S16e
    • iQOO 8 Pro
    • iQOO 8
    • iQOO Neo 6
    • iQOO Neo 6 SE
    • iQOO Z8

    अप्रैल 2024:

    • Vivo X60 Pro+
    • X60t Pro+
    • X60 Pro
    • X60t
    • X60s
    • X60
    • Vivo S15 Pro
    • S15
    • S15e
    • Vivo Pad 2
    • Vivo Pad Air
    • Vivo Pad
    • iQOO 7
    • iQOO Z7
    • iQOO Pad

    मई 2024:

    • Vivo S12 Pro
    • S12
    • iQOO Z6

    जून 2024:

    • Vivo Y100
    • Vivo Y78